फिल्म 'बवाल' की शूटिंग के लिए कानपुर पहुंचे वरुण धवन शहर की गलियों में बुलेट दौड़ाते नजर आए। ब्लू शर्ट, ग्रे जींस और रेड गॉगल्स पहने वरुण धवन काफी स्मार्ट दिख रहे थे। ।
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, अपने आने वाली फिल्म बवाल की शूटिंग के लिए कानपुर पहुंचे वरुण धवन शहर की गलियों में बुलेट दौड़ाते नजर आए। उन्हें इस अंदाज में देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं, उनके फैंस भी एक्टर की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उतर आए। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब उनके पीछे शूटिंग का पूरा सेट देखा तो लोग समझ गए। उसके बाद क्या था फिर शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी।
'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'बवाल' की शूटिंग के लिए कानपुर की लोकेशन को चुना है। सूत्रों की माने तो फिल्म की शूटिंग पहले आनंदबाग लखनऊ में होनी थी। लेकिन इस जगह पर अनुमति न मिलने की वजह से इसे कानपुर में शूट किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है इस फिल्म को शहर के अलग-अलग जगहों पर शूटिंग किए जाएंगे जोकि अभी पूरे एक हफ्ते तक चलेगी।
अपने चहेते एक्टर को देखने के लिए वहां काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा हो गई। वहां के लोग सीटी मारकर वरुण का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते रहे। इस दौरान एक्टर वहां मौजूद लोगों से जाकर मुलाकात की और कई फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए।
बता दें कि फिल्म 'बवाल' साजिद नाडियावाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। वरुण धवन इस फिल्म में एक शिक्षक के रुप में नजर आएंगे।
https://ift.tt/a4UQT7l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.