Alia Bhatt Chooda Ceremony:चूड़ा सेरेमनी में दुल्हन को कम से कम 40 दिनों तक चूड़ा पहनकर रहना होता है।
Ranbir kapoor - Alia Bhatt Marriage : आलिया भट्ट (Alia Bhatt)आधिकारिक तौर पर अब मिसेज कपूर बन गई हैं। रणबीर और आलिया (Ranbir-Alia) ने 14 अप्रैल को शादी की। शादी के बाद से अब तक सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और शादी से जुड़ी कई तरीके की बातें सामने आ रही हैं। शादी के दौरान सभी रस्मों को बखूबी निभाया गया, फिर वो चाहे हल्दी सेरेमनी हो या मेहंदी का कार्यक्रम, लेकिन इस दौरान जो रस्म रह गई वो थी चूड़ा सेरेमनी (Chooda Ceremony) की। शादी के पहले खबरें आ रही थीं कि आलिया की चूड़ा सेरेमनी भी होगी, लेकिन बाद में इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया। वैसे तो पंजाबी वेडिंग में चूड़ा सेरेमनी काफी अहम मानी जाती है पर आलिया की शादी में चूड़ा सेरेमनी नहीं की गई अब इसके पीछे की वजह सामने आई है। दरअसल में इसके पीछे की वजह आलिया का हॉलीवुड डेब्यू है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के दिन सुबह आलिया भट्ट की चूड़ा सेरेमनी नहीं हुई थी। चूड़ा सेरेमनी में दुल्हन को कम से कम 40 दिनों तक चूड़ा पहनकर रहना होता है और एक्ट्रेस जल्द ही अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसकी वजह से वह 40 दिनों तक चूड़ा नहीं पहन पातीं इस वजह से ये रस्म नहीं की गई।
आपको बता दें कि आलिया और रणबीर ने घर की बालकनी में शादी की। रोमांटिक अंदाज़ में रणबीर कपूर आलिया को गोद मे उठाकर ले गए। शादी परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। 5 साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में चल रहे इस स्टार कपल ने पंजाबी रीति- रिवाज में शादी की। जहां परिवार के सदस्यों को गुलाबी रंग के कपड़ों में देखा गया, वहीं रणबीर और आलिया के दोस्त सफेद और गोल्ड रंगों के कपड़ों में पहुंचे।
https://ift.tt/VpvMuS3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.