बिहार के सुपौल में Bird Flu की दस्तक, 250 से अधिक मुर्गे मारे गए - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बिहार के सुपौल में Bird Flu की दस्तक, 250 से अधिक मुर्गे मारे गए

बिहार के सुपौल में Bird Flu की दस्तक, 250 से अधिक मुर्गे मारे गए
Image: IANS



मुख्य बातें :
  पिछले 24 घंटे में 250 से अधिक मुर्गे, मुर्गियों को मार दिया गया
  मुर्गियों से लिए गए सैंपलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई


Bird Flu knocks in Supaul Bihar:: बिहार के सुपौल जिले के सदर प्रखंड में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की दस्तक के बाद जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठा रही है। इस दौरान एक किलोमीटर परिधि के सभी गांवों में मुर्गे, मुर्गियों के मारने का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में 250 से अधिक मुर्गे, मुर्गियों को मार दिया गया है।

बर्ड फ्लू को पसरने से रोकने के लिए ऐहतियात
दरअसल, सुपौल के सदर प्रखंड के छपकाही गांव के कुछ वाडरें में मरे मुर्गे, मुर्गियों से लिए गए सैंपलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। सुपौल के प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी रामाशंकर झा ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि की रिपोर्ट बुधवार की देर शाम मिली थी, जिसके बाद विभाग द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 258 मुर्गे, मुर्गियों, 37 बत्तख और 2 हंसों को मार दिया गया है।


बर्ड फ्लू को पसरने से रोकने के चार टीमों का गठन
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के मामले में छपकाही गांव को केंद्र माना गया है। इसके एक किलोमीटर की परिधि में सभी गांवों के मुर्गे, मुर्गियों को मारा जा रहा है। इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया इस इलाके में कहीं भी मुर्गा फार्म नहीं है, जो राहत की बात है। झा ने आगे हालांकि ये भी कहा कि ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है। पिछले एक सप्ताह के दौरान कहीं से मुर्गा, मुर्गी मरने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है।  

उल्लेखनीय है कि करीब दो सप्ताह पहले छपकाही गांव के वार्ड 1 से लेकर 11 तक में कुछ मुर्गे-मुर्गियों और बत्तख की अचानक मौत हो गई थी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल भेजे गए जहां बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि की गई है।




(आईएएनएस)

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad