देशभक्ति के भाव से सराबोर RRR का गाना 'शोले' हुआ रिलीज, अलग अंदाज में दिखे तीनों कलाकार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 मार्च 2022

देशभक्ति के भाव से सराबोर RRR का गाना 'शोले' हुआ रिलीज, अलग अंदाज में दिखे तीनों कलाकार

इस गाने को विशाल मिश्रा बेनी दया, साहिती चगंती और हरिका नारायण ने गाया है।

देशभक्ति के भाव से सराबोर RRR का गाना 'शोले' हुआ रिलीज, अलग अंदाज में दिखे तीनों कलाकार
Image Source : INST/ALWAYSRAMCHARAN




फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म का सेलिब्रेशन एंथम गाना ‘शोले’ रिलीज कर दिया गया है। गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा। यह गाना देशभक्ति के रस में डूबा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

गाने में  जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट नजर आ रहे हैं। गुलाबी साड़ी में आलिया बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं दोनों एक्टरों ने कुर्ता पहन रखा है। दोनों आलिया को बराबर की टक्कर दे रहे हैं। तीनों कलाकार देसी अवतार में नजर आ रहे हैं।


आलिया ने गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आरआरआर (RRR) मूवी के साथ भारतीय सिनेमा के जादू को सेलिब्रिट करिए 25 मार्च को।'


इस गाने को विशाल मिश्रा बेनी दया, साहिती चगंती और हरिका नारायण ने गाया है। गाने को रिया मुखर्जी ने लिखा और संगीत एमएम करीम का है। 

आरआरआर' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में  राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है। मेगा बजट फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म 25 मार्च  को रिलीज की जाएगी।




from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/wTYAnvP
https://ift.tt/kSPKjod

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad