मुस्लिम भी आने लगे 'The Kashmir Files' के समर्थन में, सुनाई बर्बरता की दिल दहला देने वाली दास्तां - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 मार्च 2022

मुस्लिम भी आने लगे 'The Kashmir Files' के समर्थन में, सुनाई बर्बरता की दिल दहला देने वाली दास्तां

मुस्लिम भी आने लगे 'The Kashmir Files' के समर्थन में, सुनाई बर्बरता की दिल दहला देने वाली दास्तां



मुख्य बातें :
 चश्मदीद ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक कश्मीरी हिंदू महिला की विचलित कर देने वाली तस्वीर
 चश्मदीद: सब आजादी के नाम पर हुआ। यह एक हकीकत है, जिसे छुपाया जा सकता है लेकिन झुठलाया नहीं।



इतिहास के पन्नों में कई ऐसी दर्दनाक घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने न सिर्फ मानवता और समाज दोनों को शर्मसार किया, बल्कि एक ऐसा जख्म भी दिया, जिसके निशान आज भी मिलते हैं। कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन, उनका नरसंहार ऐसी ही एक सच्ची त्रासदी है। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने 1990 में कश्मीर के घाटी में घटी इसी नरसंहार को अपनी फिल्म 'The Kashmir Files' में चौंकाने वाले तरीके से चित्रित किया है। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में बर्बर घटनाओं को चित्रित करने में कहीं भी संकोच नहीं किया है। न ही इस पर कोई फिल्टर लगाया गया है, जिससे इसके असर को कम किया जा सके।  

घाटी में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जहां सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, वहीं कश्मीरी मुसलमान भी इसके समर्थन में सामने आने लगे हैं। इस कत्लेआम के चश्मदीद रहे एक कश्मीरी मुस्लिम जावेद बेग ने बर्बरता की जो दास्तां सुनाई, ये सच आपको अंदर से हिला देगा। 


आतंकियों ने जिंदा काट डाला कश्मीरी हिंदू महिला

आपको बता दें, पेशे से लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता जावेद बेग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कश्मीरी हिंदू महिला की विचलित कर देने वाली तस्वीर शेयर की और लिखा - मैं एक कश्मीरी मुस्लिम हूं। हमारी पंडित बहन गिरिजा टिक्कू को कश्मीरी मुस्लिम परिवारों से संबंधित आतंकियों ने जिंदा काट डाला था। आतंकियों के हाथों में पाकिस्तान की दी हुईं बंदूकें थीं। यह सब आजादी के नाम पर हुआ। यह कोई दुष्प्रचार नहीं, बल्कि हकीकत है। मैं हाथ जोड़कर पंडित बिरादरी से उस अत्याचार के लिए माफी मांगता हूं।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद बेग ने बातचीत में कहा कि यह एक हकीकत है, जिसे छुपाया जा सकता है लेकिन झुठलाया नहीं जा सकता। 



________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad