सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद जमकर ठहाके लगा रहा है। इस मजेदार वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं।
गर्लफ्रेंड से ऐसी बात कर रहा था भाई, बहन ने चुपके से सुनी सारी बातें; देखें Video
Funny Video: कहा जाता हैं बहन भाई का प्यार बहोत ही प्यारा और पवित्र होता है। आमतौर पर घर में भाई-बहन का प्यार और झगड़ा दोनों देखा जाता है। कई बार भाई अपने बहन को तंग करता है तो बहन भी ब्लैकमेल करने के लिए कुछ न कुछ खुराफात करती रहती है। हालांकि, यही मेमोरी ही हमारे आने वाले सालों में याद बनकर रह जाती है, जब बहन की शादी हो जाती है और वह विदा हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बहन ने अपने भाई की खोली पोल
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहन अपने भाई की पोल खोलने पर तुली होती है। जब भाई फोन पर बात कर रहा होता है तो वह उसकी पूरी बातें सुन लेती है। इसके बाद बहन कैमरे में रिकॉर्ड करते हुए पोल खोलती है। यूपी के देसी लैंग्वेज में बात करती हुई लड़की बेहद ही चतुर नजर आती है, जबकि भाई अपने फोन पर भी बात करने में मग्न होता है।
बहन ने फोन पर बात करते हुए पकड़ा
बहन ने कहा, 'क्या आप देखना चाहते हैं कि लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे बतियाता तो मैं आपको दिखाती हूं। मौसी के फोन से चुपके से फोन किया है और अपनी गर्लफ्रेंड से बोल रहा है कि बोल द यार... बोल द यार.. अपनी मां को फोन नहीं करता...' इस दौरान भाई सिर्फ कैमरे के सामने शरमाता है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई है. इसे अभी तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.