कांग्रेस ने आने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए असम से रिपुन बोरा और केरल से जेबी मैथर को अपना उम्मीदवार बनाया। पार्टी की तरफ से जारी हुई जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है
कांग्रेस ने जहां एक तरफ रिपुन बोरा को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है तो वहीं दूसरी तरफ जेबी मैथर के तौर पर युवा नेता को चुना है। रिपुन बोरा राज्सभा सांसद है और उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. वो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
The Congress President Smt. Sonia Gandhi has approved the candidature of the following persons to contest the Rajya Sabha elections as Congress candidates from the states mentioned against their names. pic.twitter.com/cCUocXBmOX
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 18, 2022
वही जेबी मैथर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. इस साथ ही वो युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी हैं। आपको बता की असम में राज्यसभा की दो और केरल में तीन सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है।
https://ift.tt/onKVExt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.