सपा गठबंधन छोड़ बीजेपी के साथ आएंगे ओमप्रकाश राजभर ? कल दिल्ली में BJP नेताओं से की मुलाकात-सूत्र - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 19 मार्च 2022

सपा गठबंधन छोड़ बीजेपी के साथ आएंगे ओमप्रकाश राजभर ? कल दिल्ली में BJP नेताओं से की मुलाकात-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात चली।
सपा गठबंधन छोड़ बीजेपी के साथ आएंगे ओमप्रकाश राजभर ? कल दिल्ली में BJP नेताओं से की मुलाकात-सूत्र
Image Source : PTI/ FILE PHOTO



नयी दिल्ली:  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) एक बार फिर बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर फिर से बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं। इस बात की चर्चा तब तेज हुई जब कल उन्होंने बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात चली। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के दो अन्य नेता, यूपी के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। हालांकि इस संबंध में न तो बीजेपी की तरफ से और न ही राजभर की पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है। 


सूत्रों का कहना है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं और अगर फॉर्मूले पर सहमति बनी तो जल्द ही ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ नजर आ सकते हैं।

ओमप्रकाश राजभर इससे पहले भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा रह चुके हैं। वर्ष 2017 का विधानसभा उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के साथ मिलकर लड़ा था और योगी कैबिनेट में मंत्री भी बने थे। लेकिन वर्ष 2019 में ओमप्रकाश राजभर एनडीए से अलग हो गए थे और 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अखिलेश यादव से हाथ मिला लिया। 


अब चुनाव परिणामों के बाद एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में वापस लौटने की चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की जहूराबाद विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। 



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/6CTO3Mw
https://ift.tt/jvhrixu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad