दिल्ली में उस्मान ने किया 7 साल की भांजी का रेप, वहीँ ग्वालियर में शाहिद करता रहा भांजी का 4 साल यौन शोषण - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

दिल्ली में उस्मान ने किया 7 साल की भांजी का रेप, वहीँ ग्वालियर में शाहिद करता रहा भांजी का 4 साल यौन शोषण

Usman raped 7-year-old niece in delhi and shahid raped his niece for 4 years in gwalior during live in relationship
प्रतीकात्मक छवि


7 साल की भांजी के साथ मामा उस्मान ने किया रेप और  शादी का झांसा दे मामा शाहिद करता रहा यौन शोषण


राजधानी दिल्ली और ग्वालियर से मामाओं द्वारा अपनी भांजियों से यौन उत्पीड़न और रेप की खबर है। दिल्ली में खलील उस्मान ने और ग्वालियर में शाहिद खान ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। इस मामले में शाहिद खान को ग्वालियर पुलिस तलाश कर रही है, जबकि खलील उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से मामा द्वारा अपनी 7 साल की भांजी के साथ रेप की खबर है। घटना 13 फ़रवरी का बताया जा रहा है। घटना दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुरी बेरी थाना क्षेत्र की है। जहाँ 7 साल की बच्ची के साथ उसके मामा खलील उस्मान ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने खलील उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है ।


लालच देकर मासूम के साथ किया दुष्कर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची को उसके रिश्ते के मामा ने लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। दुष्कर्म के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था। बच्ची ने तबियत खराब होने पर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी और बिहार के किशनगंज से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।


मामा ने किया 4 साल यौन शोषण, निकाह को कहा तो पीटा   

एक और मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहाँ एक लड़की ने अपने मामा के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। लड़की का आरोप है कि उसके मामा ने उससे निकाह का वादा किया था, लेकिन बाद में वह मुकर गया। उसने कहीं और सगाई भी कर ली।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मुरार थाना क्षेत्र के घोसीपुरा की है। जहाँ शाहिद खान अपनी बहन की बेटी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। पीड़िता का आरोप है कि उसके मामा ने शादी का झांसा दे कर 4 साल तक उसका यौन शोषण किया। एक साल तक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। मामा शाहिद खान ने निकाह का वादा किया था लेकिन जब पीड़िता भांजी ने निकाह का दबाव बनाया तब उसके साथ मारपीट किया। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित शाहिद खान सेना में है और फ़िलहाल चंदेरी में पोस्टेड था। 

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad