डायनासोर के 1 करोड़ साल पुराने 10 अंडे मिले, 40 किलो वजनी है अंडा - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

डायनासोर के 1 करोड़ साल पुराने 10 अंडे मिले, 40 किलो वजनी है अंडा

10 million years old dinosaur eggs were found in warla jungle, the egg weighs 40 kg




वरला क्षेत्र में बहुत घना जंगल है. इसी जंगल में ये जीवाश्म मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुरातत्वविद डॉ. डीपी पांडे ने सेंधवा विकासखंड में सर्वे शुरू किया था। 30 जनवरी से प्रारंभ किए गए इस सर्वे के दौरान डायनासोर के अंडे भी प्राप्त हुए.

सेंधवा/बड़वानी.मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में डायनासोर के अंडे मिले हैं. बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील के जंगल में ये जीवाश्म मिले हैं. इनके करीब 1 करोड़ साल तक पुराने होने के संकेत हैं. पुरातत्वविदों का दावा है कि बड़वानी के जंगल में मिले ये जीवाश्म दरअसल डायनासोर के अंडे हैं. वनविभाग के अधिकारियों ने भी जंगल में डायनासोर के अंडे मिलने की पुष्टि की है. वरला क्षेत्र के जंगल में मिले इन जीवाश्मों में से कुछ को इंदौर के संग्रहालय में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि यहां अभी तक डायनासोर के 10 अंडे प्राप्त हो चुके हैं.

वरला क्षेत्र में बहुत घना जंगल है. इसी जंगल में ये जीवाश्म मिले हैं। बताया जा रहा है कि पुरातत्वविद डॉ. डीपी पांडे ने सेंधवा विकासखंड में सर्वे शुरू किया था। 30 जनवरी से प्रारंभ किए गए इस सर्वे के दौरान डायनासोर के अंडे भी प्राप्त हुए.

पुरातत्व विभाग इंदौर के पुरातत्वविद के अनुसार डायनासोर के ये अंडे करीब 60 लाख साल से 1 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं। पुरातत्व विभाग को सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील के जंगल में दरअसल 10 अंडाकार चट्टानें मिली।

5 फरवरी को पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ हिंगवा गांव के पास जंगल में गए और वहां अंडाकार चट्टानों की जांच की। इनकी ऊपरी सतह भुरभुरी है। जांच से संकेत मिले कि ये डायनासोर के अंडे हैं।

पुरातत्व विभाग इंदौर के पुरातत्वविदों ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि ये डायनासोर के अंडे हैं, जो 60 लाख से 1 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं। वन विभाग के एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम अंडे लेकर गई है। उन्होंने जीवाश्म के डायनासोर के अंडे होने की जानकारी दी। एसडीाओ वास्कले के अनुसार क्षेत्र को संरक्षित करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं। अब यहां फॉसिल पार्क बनाने की योजना बनाएंगे।

इधर पुरातत्व विभाग पुरातात्विक धरोहरों का सर्वे करवा रहा है। विभाग के अनुसार इस तरह के 10 अंडे मिले हैं। सबसे बड़े अंडे का वजन करीब 40 किलो है। वहीं अन्य 25 किलो तक के हैं। तीन अंडे इंदौर लेकर आए हैं। इन्हें इंदौर के संग्रहालय में रखेंगे। 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad