गर्लफ्रेंड बनाने की कोचिंग देती है यह मॉडल, एक घंटे की फीस है 30 हजार रुपये - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

गर्लफ्रेंड बनाने की कोचिंग देती है यह मॉडल, एक घंटे की फीस है 30 हजार रुपये

This model Kezia Noble gives coaching to Boys that how to make girlfriends, one hour tuition fee is 30 thousand rupees


Dating Class: गर्लफ्रेंड बनाने की कोचिंग देती है मॉडल केजिया नोबल, एक घंटे की फीस है 30 हजार रुपये


आप सोच रहे होंगे कि क्या लड़कियां पटाने के लिए भी ट्यूशन क्लास (Dating Class) होती है? जी हां. एक ब्रिटिश मॉडल लड़कियां पटाने की कोचिंग देती हैं. वह अपनी क्लास में यह बताती हैं कि आखिर लड़के ऐसा क्या करें कि लड़की उनके इश्क में पड़ जाए.


Dating Coaching: हाल ही में वैलेंटाइन डे गुजरा है. इस दौरान कपल्स ने एक-दूसरे को जमकर गिफ्ट दिए और अपने प्यार का इजहार किया. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे, जो सिंगल थे और जिनको इस चीज का बुरा लगा है. अगर आप सिंगल हैं और अपना नेक्स्ट वैलेंटाइन सिंगल होकर नहीं मनाना चाहते तो ये खबर आपके लिए है. बस इसके लिए आपको ट्यूशन लेनी होगी कि लड़की कैसे पटाते हैं.

मॉडल देती हैं लड़की पटाने का ट्यूशन

क्या हुआ चौंक गए न आप? आप सोच रहे होंगे कि क्या लड़कियां पटाने के लिए भी ट्यूशन क्लास (Dating Class) होती है? जी हां. एक ब्रिटिश मॉडल लड़कियां पटाने की कोचिंग देती हैं. वह अपनी क्लास में यह बताती हैं कि आखिर लड़कियां कैसे पटाएं और लड़के ऐसा क्या करें कि लड़की उनके इश्क में पड़ जाए. हालांकि यह मॉडल अपनी कोचिंग के लिए एक घंटे की फीस के तौर पर 30 हजार रुपये लेती है.

केजिया नोबल (Kezia Noble) नामक मॉडल डेटिंग और अट्रैक्शन की क्लास देती है. The Sun की खबर के अनुसार, केजिया ने 15 साल की उम्र में अपने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी. वह अपने काम को काफी एंजॉय करती हैं. सबसे अहम बात यह है कि इससे वह जमकर कमाई करती हैं. केजिया को इस काम का ख्याल एक बार में बैठे-बैठे आया था.


साल 2006 में शुरू किया अनोखा बिजनेस

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2006 में केजिया लंदन के एक बार में बैठी हुई थीं. इसी दौरान उनके मन में ऐसी कोचिंग का ख्याल आया. तब उनकी उम्र 25 साल की थी. तब उनके पास एक शख्स आया और उसने यह पूछा कि क्या सिंगल लड़कों को वो चैट करने के लिए फीडबैक दे सकती हैं? शख्स एक बूटकैंप का हिस्सा था. उस बूटकैंप में लड़कों को लड़कियों और महिलाओं से बात करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. इस दौरान केजिया को पता चला कि पर्सनल डेवलेपमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की कमी है. फिर क्या था, केजिया ने अपन इस अनोखे बिजनेस की शुरुआत कर दी.

वह एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसमें वह लड़कों को बताती हैं कि लड़कियों से बात करने में वह क्या गलती करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. यही नहीं, उन्होंने अपने यहां 25 लोगों को नौकरी पर रखा हुआ है. ये लोग डेटिंग वर्कशॉप को ऑर्गनाइज कराते हैं. इस अनोखे बिजनेस से अब तक केजिया 10 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं. वह एक घंटे की कोचिंग के 30 हजार रुपये लेती हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपना कोर्स ऑनलाइन कर दिया था. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि खुद केजिया तलाकशुदा हैं और उनका 6 साल का बेटा है. 




________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad