बाबा रामदेव अब दे रहे हैं क्रेडिट कार्ड, कोई फीस नहीं, कैशबैक ताबड़तोड़
PNB Patanjali Credit Card: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि (Patanjali Ayurved) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ऑफर किया है. पिछले सप्ताह लॉन्च इस क्रेडिट कार्ड के साथ कई आकर्षक फीचर्स की पेशकश की गई है. इसकी खासियत कम फीस और ज्यादा लिमिट है.
रूपे बेस्ड हैं दोनों को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
एनपीसीआई के एक बयान के अनुसार, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पीएनबी ने मिलकर देसी प्लेटफॉर्म रूपे (RuPay) बेस्ड क्रेडिट कार्ड पेश किया है. अभी इसके दो वेरिएंट PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select को लॉन्च किया गया है. ये दोनों को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस हैं. इनके साथ कैशबैक, लॉयल्टी प्वाइंट, इंश्योरेंस कवर जैसे फीचर दिए जा रहे हैं.
In partnership with RuPay, PNB and Patanjali launches co-branded contactless credit cards. The credit card comes in 2 variants- PNB RuPay Platinum & PNB RuPay Select. It offers a hassle-free creditservice to purchase day-to-day Patanjali products. https://t.co/tjhL3l5bYK pic.twitter.com/5cAfq1uJeR
— NPCI (@NPCI_NPCI) February 1, 2022
ग्राहकों को कार्ड के साथ ये फीचर्स
इस क्रेडिट कार्ड से पतंजलि के स्टोर (Patanjali Store) पर शॉपिंग करने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. हर बार 2,500 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर 2 फीसदी कैशबैक मिलेगा. हालांकि यह कैशबैक एक ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. इसके अलावा कार्ड के एक्टिवेट होते ही 300 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा. कार्डधारकों को डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस, ऐड-ऑन कार्ड फैसिलटी, कैश एडवांस, ईएमआई, ऑटो डेबिट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
कार्डधारकों के लिए 10 लाख रुपये तक का बीमा भी
इन दोनों क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को बीमा का भी फायदा मिलेगा. दोनों कार्ड पर आकस्मिक मौत की स्थिति में 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है. इसके अलावा पर्सनल टोटल डिसेबलिटी को लेकर 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. प्लैटिनम कार्ड की लिमिट 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक है, तो सेलेक्ट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक है.
इतनी है फीस, आसानी से होगी माफ
प्लैटिनम कार्ड पर कोई ज्वॉइनिंग फीस नहीं है, जबकि एनुअल फीस 500 रुपये है. वहीं सेलेक्ट कार्ड के लिए ज्वॉइनिंग फीस 500 रुपये और एनुअल फीस 750 रुपये है. किसी भी साल की सभी तिमाहियों में कम से कम एक बार भी इस्तेमाल कर लेने पर एनुअल फीस माफ हो जाता है. इन दोनों कार्ड को PNB Genie Mobile App से मैनेज किया जा सकता है.
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.