नोरा फतेही का इंस्टाग्राम हैंडल हुआ था डिलीट, अकाउंट रीस्टोर होते ही एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताई वजह
Bollywood Dancing Diva Nora Fatehi: नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डिलीट होने के बाद उनके फैंस काफी परेशान और हैरान हो गए थे। फैंस उनके यूं इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक गायब होने के बाद यह कयास लगा रहे थे कि एक्ट्रेस ने अपना अकाउंट डिलीट करते हुए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।
हालांकि,अब नोरा का अकाउंट एक बार फिर से चालू हो गया है। इस बारे में खुद नोरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश की गई थी, जिसकी वजह से उनका अकाउंट गायब हो गया था।
अकाउंट रिस्टोर होते ही नोरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘क्षमा करें दोस्तों! कोई मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहा था। कोई सुबह से मेरे अकाउंट का एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा था। इस परेशानी को जल्द ही सुलझाने में मेरी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम टीम का धन्यवाद।’
बता दें, सोशल मीडिया से अचानाक नोरा के गायब होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था। अब जाकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली हैं।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। वहीं एक्ट्रेस फिलहाल दुबई में हैं और अपने दुबई वेकेशन की रेगुलर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही के पोस्ट में नोरा ने व्हाइट लायन्स संग फोटो और वीडियो शेयर की थी। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। इंस्टाग्राम पर उनको 37.6 मिलीयन यूजर्स फॉलो करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक वीडियो डांस मेरी रानी में नजर आई थीं जो 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.