अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला बंगला 'सोपान' जानिए कौन है खरीदार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला बंगला 'सोपान' जानिए कौन है खरीदार

Amitabh Bachchan sold Delhi's bungalow 'Sopan' for 23 crores, know who is the buyer


'सोपान' में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन रहा करते थे...



बदेर पिछले 35 साल से अमिताभ बच्चन की फैमिली के करीबी रहे हैं। रिपोर्ट की मानें अमिताभ बच्चन की दिल्ली में स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में विस्तृत है। पिछले साल 7 दिसंबर को बदेर ने अपने नाम इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित अपना घर 'सोपान' बेच दिया है। दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित इस घर को 23 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। अमिताभ बच्चन के माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहा करते थे।

ऐसी खबरें हैं कि पिछले साल इस घर का रजिस्ट्रेशन किया गया था। Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने अमिताभ बच्चन का दिल्ली वाला घर 'सोपान' खरीदा है। 

बदेर पिछले 35 साल से अमिताभ बच्चन की फैमिली के करीबी रहे हैं। रिपोर्ट की मानें अमिताभ बच्चन की दिल्ली में स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में विस्तृत है। पिछले साल 7 दिसंबर को बदेर ने अपने नाम इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया।

इस पुराने घर से अमिताभ बच्चन की कई यादे जुड़ी थीं। हालांकि, मुंबई में रहने के लिहाज से दिल्ली वाले घर की देख-रेख करना मुश्किल हो रहा होगा। जिस वजह से उन्होंने इस घर को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए कई बार 'सोपान' का जिक्र किया था। 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad