महिला ने हाथ में बनवाया स्केल वाला टैटू, ताकि माप सके मर्दों के प्राइवेट पार्ट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

महिला ने हाथ में बनवाया स्केल वाला टैटू, ताकि माप सके मर्दों के प्राइवेट पार्ट

Glamor model Tracy Kiss has got a scale tattoo done on her hand to measure the private part of men
Image: Instagram



महिला ने हाथ में बनवाया स्केल वाला टैटू, सच्चाई जान बेटी को होना पड़ा शर्मिंदा कि क्या नापती है मां?



सोशल मीडिया पर एक महिला अपने हाथ में स्केल वाला टैटू की वजह से चर्चा में है। महिला ने अपनी बाजू पर टैटू जिस वजह से बनवाया। लेकिन इसकी असलियत सामने आने पर लोग हैरान रह गए। 



आजकल के लोगों को टैटू बनवाने का बहुत शौक है। हालांकि लोग टैटू बनवाते हैं वो भी काफी सोच समझकर। टैटू बनवाने से पहले लोग काफी रिसर्च करते हैं, जिससे कि टैटू को लेकर उन्हें कोई असहज स्थिति का सामना न करना पड़ जाए। हाल ही में एक महिला ने अपनी बाजू पर बनवाई टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की। लेकिन इस टैटू की असलियत ने लोगों को हैरान कर दिया।


बाजू में बनवाया अजीबोगरीब टैटू

महिला का नाम ट्रैसी किस (Tracy Kiss) है और एक ग्लैमर मॉडल है। ट्रैसी ने अपनी बाजू पर एक स्केल का टैटू बनवाया है। जो उसके बेबी फिंगर से से लेकर उसके एल्बो तक है और इसकी मेजरमेंट इंच में है। ट्रैसी ने अपने हाथ में स्केल वाला टैटू जिस वजह से बनवाया, वह सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए। डेली स्टार पर ट्रैसी ने अपने ख़ास इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्लैमर मॉडल ट्रैसी किस ने अपने बाजू पर एक स्केल टैटू बनवाया। इसकी तस्वीर ट्रैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। असलियत सामने आने के बाद उनकी बेटी को शर्मिंदा होना पड़ गया।


इस बजह से बनवाया स्केल वाला टैटू

दरअसल, ट्रैसी किस ने अपने हाथ में स्केल वाला टैटू इसलिए बनवाया, जिससे कि वह पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की माप ले सके। ट्रैसी ने बताया कि उसे अपना नया टैटू काफी पसंद है। हालांकि, उसके दोस्तों को लगता है कि ये काफी फनी है। बता दें कि टैटू की वजह से चर्चा में आई ट्रैसी इससे पहले किसी और वजह से भी चर्चा में रह चुकी है। ट्रैसी पहले सेक्सरसाइज के जरिये लोगों का वजन घटाती थीं। वह सेक्स एडिक्ट कहलाती हैं और एडल्ट साइट पर अपनी हॉट फोटोज़ बेचकर पैसे कमाती हैं।


बेटी का था ऐसा रिएक्शन

जब ट्रैसी की बेटी को यह बात पता चली कि उसकी मां ने अपनी बाजू पर यह अजीबोगरीब टैटू क्यों बनवाया है तो वह हैरान रह गई। उसने अपनी मां से पूछा कि क्या वाकई उसने इसी कारण से ये स्केल बनवाया है। तब ट्रैसी ने जवाब दिया कि इससे वो वाटर बोतल और खीरे मापती है।

ट्रैसी किस के इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोवर्स हैं। खुद को सेक्स एडिक्ट कहने वाली ट्रैसी अपने नए टैटू को लेकर काफी उत्साहित है। दो बच्चों की मां ट्रैसी का कहना है कि हर इंसान अलग है और अब इस तरह से वो मर्दों के अलग होने का मेजरमेंट लेती है।






________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad