41वें जन्मदिन पर अमेर‍िकन सिंगर क्रिस्टीना एगुइलेरा ने उतारे कपड़े, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं टॉपलेस तस्वीरें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

41वें जन्मदिन पर अमेर‍िकन सिंगर क्रिस्टीना एगुइलेरा ने उतारे कपड़े, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं टॉपलेस तस्वीरें

american singer Christina Aguilera poses naked for fans on 41st birthday posted pictures on instagram
Image: Christina Aguilera / Instagram



अपने जन्मदिन पर अमेर‍िकन सिंगर क्रिस्टीना एगुइलेरा फैंस के लिए हुई टॉपलेस, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं बोल्ड तस्वीरें 



क्रिस्टीना एगुइलेरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर फैंस के लिए बोल्ड फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि क्रिस्टीना एगुइलेरा का जन्म 18 दिसंबर, 1980 को अमेरिका में हुआ था। अपने बर्थडे पर इस बार क्रिस्टीना ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर अब फैंस उनके और भी दीवाने हो गए हैं।


वाशिंगटन: अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस ने क्रिस्टीना एगुइलेरा (Christina Aguilera) हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे लेकर अब वह सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, क्रिस्टीना एगुइलेरा इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है। क्रिस्टीना की इन तस्वीरों को लेकर अब फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई हैं, वहीं इंटरनेट पर फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

बर्थडे पर क्रिस्टीना ने उतारे कपड़े

क्रिस्टीना एगुइलेरा (Christina Aguilera) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर फैंस के लिए बोल्ड फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि क्रिस्टीना एगुइलेरा का जन्म 18 दिसंबर, 1980 को अमेरिका में हुआ था। अपने बर्थडे पर इस बार क्रिस्टीना ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर अब फैंस उनके और भी दीवाने हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना ने अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर की हैं। उन्होंने बर्थडे पर फैंस के लिए अपने कपड़े उतार दिए।

जन्मदिन पर फैंस को किया सरप्राइज

सोशल मीडिया पर क्रिस्टीना की बोल्ड फोटो अब तेजी से वायरल हो रही हैं, खबर लिखे जाने तक फोस्ट को 2 लाख 68 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। अपनी टॉपलेस तस्वीरों में क्रिस्टीना बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं, पोस्ट में मशहूर पॉप स्टार ने बेहद बोल्ड पोज दिए हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी क्रिस्टीना अपने से आधी उम्र की मॉडल्स और एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। क्रिस्टीना की इन तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

अपने हाथों से छिपाया फ्रंट पार्ट

वायरल हॉट फोटो में क्रिस्टीना ने ब्लैक कलर का चश्मा और लेदर आर्म वार्मर और प्राडा ग्लव्स पहने हैं। फोटो के लिए पोज देते समय क्रिस्टीना ने अपने प्लेटिनम ब्लॉन्ड बालों से अपने फ्रंट पार्ट को कवर करने की कोशिश की। फोटो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने क्रिस्टीना को उनके जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ फोटो की भी तारीफ की। अपनी फोटो पोस्ट करते हुए क्रिस्टीना ने कैप्शन में लिखा था, 'XTINA XLI'।




40वें जन्मदिन पर भी शेयर की थी फोटो

बता दें कि XTINA XLI अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस ने क्रिस्टीना एगुइलेरा का निक नेम है। इस कैप्शन में उन्होंने रोमन भाषा में अपनी उम्र भी लिखी है। इससे पहले भी अपने जन्मदिन पर क्रिस्टीना हॉट तस्वीरें शेयर करती रही हैं, पिछले साल उन्होंने लेदर आउटफ‍िट में अपनी ब्रालेस फोटो शेयर की थी। इस फोटो में क्रिस्टीना बेहद हॉट नजर आई थीं। हालांकि 41वें जन्मदिन पर उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं। फैंस के लिए क्रिस्टीना ने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर कर दी।

गाने में भी दिखाती हैं सेक्सुएल‍िटी 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब क्रिस्टीना ने इतना बोल्ड अवतार दिखाया हो, इससे पहले भी वह अपने फैंस को सरप्राइज कर चुकी हैं। अक्सर क्रिस्टीना अपने गाने और एक्टिंग के जरिए सेक्सुएल‍िटी, फेमिन‍िज्म और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि सिंगर को अपने गानों की वजह से कई बार कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर क्रिस्टीना अपने पोस्ट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad