महाराष्ट्र: बंदरों और कुत्तों के बीच 'खूनी जंग' अब तक 250 कुत्तों की मौत, ग्रामीणों में भी दहशत - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

महाराष्ट्र: बंदरों और कुत्तों के बीच 'खूनी जंग' अब तक 250 कुत्तों की मौत, ग्रामीणों में भी दहशत

Bloody war between monkeys and dogs in Beed Maharashtra 250 dogs have died, villagers panic


इस गाँव में ‘खूनी इंतकाम’ (Bloody Revenge) ले रहे बंदर, अब तक 250 कुत्तों को उतार दिया मौत के घाट: जानिए क्या है उनके गुस्से का कारण


बंदरों का खूनी इंतकाम: बंदर पिल्लों को उठाकर पेड़, ऊँची इमारत पर चढ़ जाते हैं और फिर वहाँ से उसे फेंक देते हैं। वे ऐसा तब तक ऐसा करते हैं, जब तक वो मर नहीं जाता। 

महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगाँव में बंदरों और कुत्तों के बीच 'खूनी जंग' (Bloody War) छिड़ी हुई। बंदरों और कुत्तों के बीच 'गैंगवॉर (Gangwar) से इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल है। इस 'गैंगवॉर' में कई कुत्तों के पिल्लों की मौत हो चुकी है। वन विभाग बंदरों की धरपकड़ में लगा हुआ है।

गैंगस्‍टर्स के बीच हुई गैंगवार की घटना के बारे हम आमतौर पर सुनते ही रहते हैं। क्या आपने कभी बंदरों और कुत्तों के बीच 'गैंगवॉर' के बारे में सुना है? सुनने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है पर महाराष्ट्र के बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच 'गैंगवॉर' चल रहा है। जिसकी वजह से इलाके के लोगों के बीच दहशत है। पिछले एक महीने में बंदरों ने करीब 250 कुत्तों को ऊँचाई से फेंककर मार डाला है।

गांव के लोगों में दहशत

ग्रामीणों के मुताबिक, बंदर बदला ले रहे हैं। यह सब तब शुरू हुआ, जब कुछ कुत्तों ने मिलकर एक बंदर के बच्चे को मार डाला। इसके बाद से बंदरों में काफी गुस्सा है। उन्होंने एक-एक करके कुत्तों और उनके बच्चों को मारना शुरू कर दिया। कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत है। गांववालों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गाँव में शायद ही अब कोई कुत्ता बचा हो, लेकिन बंदर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बंदरों ने कई पिल्लों को मार डाला

पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग बंदरों के आंतक से काफी परेशान हैं। बंदरों ने सड़क पर चलने वाले लोगों पर भी कई बार हमला किया है। वन विभाग ने पिंजरे में कुछ बंदरों को कैद किया है। लेकिन लोगों का कहना है कि इसका कोई ठोस निकालना जरूरी है। गांव वालों का कहना है कि बंदरों का झुंड कुत्ते के बच्चों की तलाश में आता है और उन्हें उठाकर अपने पास रख लेता है।

वन विभाग की दलील

भूख और प्यास की वजह से पिल्लों की मौत हो जाती है. काफी लंबे समय यह सिलसिला चल रहा है। वन विभाग का इस मसले पर कहना है कि गांव वालों की तरफ से जानकारी मिली थी बंदरों यहां पर काफी आतंक मचाया हुआ है। इसकी जांच के लिए टीम मौके पर भेजी गई है। जहां उन्हें दिखाई दिया कि एक बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर काफी ऊंचाई पर बैठा हुआ। बंदर बच्चों को अपने पास रख लेते हैं। भूख और प्यास की वजह इनकी मौत हो जाती है। पिंजरे में कुछ बंदरों कैद कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। 


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad