शादी के मंडप में दुल्हन की निकल गई चीख, दूल्हे का एक अंग देखकर किया शादी से इनकार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 19 दिसंबर 2021

शादी के मंडप में दुल्हन की निकल गई चीख, दूल्हे का एक अंग देखकर किया शादी से इनकार

Bride screamed Seeing a body part of groom in the wedding pavilion, refused to marry

शादी के मंडप में दूल्हे का एक अंग देखकर दुल्हन की निकल गई चीख, कर दिया शादी से इनकार


यूपी के अलीगढ़ में एक शादी में सबकुछ ठीक चल रहा था। शादी की सारी रस्में हो गई थीं और कन्यादान के लिए हाथ में हल्दी लगाई जा रही थी, तभी दुल्हन की नजर दूल्हे के एक अंग पर पड़ी और उसने शादी से इनकार कर दिया। 

यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक बात पर दुल्हन की चीख निकल गई और उसने शादी से इनकार कर दिया। बाद में मामला पुलिस तक भी पहुंचा।

शादी की हो रही थीं सारी रस्में

दरअसल, अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के गांव सिरौली में एक शादी हो रही थी। शादी समारोह में बारातियों को बेहतर स्वागत भी हुआ। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला भी पहनाई। उसके बाद मंडप में शादी की दूसरी रस्मों के लिए वे पहुंचे।

दुल्हन की निकल गई चीख

मंडप में मांग भराई भी हो गई लेकिन जब कन्यादान के समय हाथों में हल्दी लगाने के लिए दूल्हे ने अपना हाथ बढ़ाया तो दुल्हन की चीख निकल गई। दुल्हन ने उसी समय शादी की रस्मों को पूरी करने से मना कर दिया क्योंकि दूल्हे के एक हाथ की तीन अंगुलिया कटी हुईं थीं।

जानकारी छिपाने का लगाया आरोप

दुल्हन ने आरोप लगाया है कि दूल्हे के हाथों की अंगुलियां कटी होने की जानकारी छिपाई और सभी को धोखे में रखा। यह भी आरोप है दुल्हन पक्ष को इस बात की जानकारी नहीं थी इसलिए दोनों तरफ के बिचौलियों को बंधक बना लिया गया। दोनों पक्षों में जमकर नोंकझोंक हुई और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर रात भर चलता रहा कोई भी एक-दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं था।

बिना दुल्हन के लौटी बारात 

इस बारे में दूल्हा पक्ष का कहना था कि अंगुलियों के बारे में दुल्हन पक्ष को बता दिया गया था। शादी का कार्यक्रम लगभग पूरा हो चुका था लेकिन दुल्हन ने विदाई से ही इनकार कर दिया। इस हंगामे की सूचना पुलिस तक भी पहुंची और पुलिस मौके पर भी पहुंची. ग्राम प्रधान की मौजूदगी में इस मामले में समझौता हुआ और फिर दूल्हे को बिना दुल्हन के ही खाली बारात लेकर वापस जाना पड़ा।

यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक बात पर दुल्हन की चीख निकल गई और उसने शादी से इनकार कर दिया। बाद में मामला पुलिस तक भी पहुंचा।

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad