एक ही लड़के से प्यार करती थी 3 सगी बहनें, परिवार के मना करने पर 'पागलपन' में इस काम को दिया अंजाम - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 29 सितंबर 2021

एक ही लड़के से प्यार करती थी 3 सगी बहनें, परिवार के मना करने पर 'पागलपन' में इस काम को दिया अंजाम

3 real sisters in love with a man when the family refused, the three sisters ran away from home with a man
एक ही लड़के से प्यार करती थी 3 सगी बहनें, परिवार के मना करने पर तीनों बहनें लड़के के साथ घर से भाग गईं


तीनों बहनें एक ही युवक के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि 
'पागलपन' में आकर इस काम को अंजाम दिया

रामपुर के गांव की रहने वाली तीन बहनें एक ही युवक को अपना दिल दे बैठीं. हालांकि उन बहनों को आपस में पता नहीं था कि जिस लड़के से वह प्यार करती हैं वह एक ही है. परिजनों को जब इस अजब प्रेम की कहानी का पता चला तो

नई दिल्ली: इश्क में कोई किस हद तक जा सकता है इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में देखने को मिली है. यहां तीन बहनें एक ही युवक के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि सब कुछ छोड़-छाड़ के घर से भागने का फैसला कर लिया. परिजन उनके प्यार के खिलाफ थे और इसके बाद तीनों बहनें घर से भाग गईं.

एक युवक पर आया 3 लड़कियों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर के अजीम नगर थाने के एक गांव में यह वाकया हुआ है. गांव की रहने वाली तीन बहनें एक ही युवक को अपना दिल दे बैठीं. हालांकि उन बहनों को आपस में पता नहीं था कि जिस लड़के से वह प्यार करती हैं वह एक ही है. परिजनों को जब इस अजब प्रेम की कहानी का पता चला तो उन्हें बेटियों को युवक से दूर रहने को कहा लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं हुआ.

एक दिन अचानक मौका पाकर तीनों बहनें एक ही युवक के साथ घर छोड़कर भाग गईं. इसके बाद परेशान परिजन अपनी बच्चियों की तलाश में जुट गए हैं लेकिन 8 दिन होने के बाद भी अब तक उनका कुछ अता-पता नहीं लग सका है. जानकारी के मुताबिक तीन में से दो लड़कियां नाबालिग हैं जबकि एक युवती बालिग बताई जा रही है.

पुलिस में नहीं दी शिकायत

अब तक परिजनों ने लोक-लाज के डर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि अगर उन्हें इस मामले में कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. प्यार का ऐसा किस्सा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है और जिसको भी इस घटना के बारे में पता चला वह हैरान रह गया.





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad