दो बच्चों की मां के साथ दिल्ली भागे शख्स के खिलाफ केस दर्ज
पक्षिम बंगाल: मिदनापुर जिले के एगरा थाना क्षेत्र के खेजुरदा गांव का मामला है जहां 24 सितंबर 2021 को पड़ोस की एक महिला को लेकर एक शख्स फरार हो गया महिला अपने साथ घर में रखे नकदी और जेवर भी ले गई। महिला शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वहीं महिला के पति के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख़्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला के पति ने बताया कि उसने दोनों के खिलाफ 25 सितंबर 2021 को मेदिनीपुर के एगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शख़्स का नाम राजेश पुस्टी है और उम्र 34 साल है वही 28 साल की महिला का नाम सरिजना राउल है। आरोप है कि राजेश पुस्टी उर्फ झूपा अपने साथ सरिजना राउल उर्फ खुशी को लेकर गांव से भाग गया। बता दें आरोपित राजेश पुष्टी खुद भी शादीशुदा है और छोटे-छोटे दो बच्चों का पिता है।
शरीफ दिखने वाला ये व्यक्ति औरतों को देता था पैसों का लालच
जानकारी के अनुसार राजेश का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है ये दिखने में जितना शरीफ है उतना चरित्रहीन व्यक्ति है। गाँव की बहू और बेटियों पर बुरी नज़र रखने वाला ये व्यक्ति लड़कियों और औरतों पर लाखों में पैसे उड़ा देता था।
गाँव की कई लड़कियों और महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है। पैसा वाला होने के कारण गाँव के कुछ लोग इसका साथ देते हैं तथा इसके गलत कृत्य में परदा डालने में पिछे नहीं रहते।
इससे पहले भी थे इसके कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध
ये पहली बार नहीं है जो किसी महिला से इसके संबंध है, इससे पहले कई लड़कियों और शादीशुदा महिला से इसके अनैतिक संबंध थे उनकी जिंदगी भी ये बर्बाद कर चुका है। बात यह है कि बदनामी के डर से गांव में लोग खामोश रहते हैं और यह व्यक्ति गांव की महिलाओं के आसपास खुले बैल की तरह घूमता रहता है।
महिला के पति ने बताया कि उसने दोनों के खिलाफ 25 सितंबर 2021 को मेदिनीपुर के एगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शख़्स का नाम राजेश पुस्टी है और उम्र 34 साल है वही 28 साल की महिला का नाम सरिजना राउल है। आरोप है कि राजेश पुस्टी उर्फ झूपा अपने साथ सरिजना राउल उर्फ खुशी को लेकर गांव से भाग गया। बता दें आरोपित राजेश पुष्टी खुद भी शादीशुदा है और छोटे-छोटे दो बच्चों का पिता है।
शरीफ दिखने वाला ये व्यक्ति औरतों को देता था पैसों का लालच
जानकारी के अनुसार राजेश का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है ये दिखने में जितना शरीफ है उतना चरित्रहीन व्यक्ति है। गाँव की बहू और बेटियों पर बुरी नज़र रखने वाला ये व्यक्ति लड़कियों और औरतों पर लाखों में पैसे उड़ा देता था।
गाँव की कई लड़कियों और महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर चुका है। पैसा वाला होने के कारण गाँव के कुछ लोग इसका साथ देते हैं तथा इसके गलत कृत्य में परदा डालने में पिछे नहीं रहते।
इससे पहले भी थे इसके कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध
ये पहली बार नहीं है जो किसी महिला से इसके संबंध है, इससे पहले कई लड़कियों और शादीशुदा महिला से इसके अनैतिक संबंध थे उनकी जिंदगी भी ये बर्बाद कर चुका है। बात यह है कि बदनामी के डर से गांव में लोग खामोश रहते हैं और यह व्यक्ति गांव की महिलाओं के आसपास खुले बैल की तरह घूमता रहता है।
सूत्रों के अनुसार राजेश दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के घर सरिजना के साथ छुप कर रह रहा है। दोनों ने whats app के Status में कई तस्वीरे शेयर किया जिसमें दोनों एक साथ थे। तस्वीरो में दोनों एक दूसरे से चिपके हुए तथा आपस में चूमते हुए नजर आये।
पुलिस बात तो करती है कार्रवाई करने की तथा आरोपित की तलाश भी कर रही है किन्तु अभी तक कोई नतीज़े तक नहीं पहुंच पायी।
शादीशुदा महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
जब भी कोई व्यक्ति किसी महिला को उसके पति या सरंक्षक से बहला-फुसलाकर या कोई लालच देकर भगा ले जाता है तो इस मामले में व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। व्यक्ति आईपीसी (IPC)1860 की धारा 498 के अंतर्गत दोषी माना जायेगा।
शादीशुदा महिला को भगा ले जाने वाले को कानून में क्या सजा मिलती है
जब कोई व्यक्ति महिला को उसकी मर्जी के बिना भगाकर ले जाता है तो यह असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध माना जाता है। इसकी सुनवाई किसी भी मजिस्ट्रेट में की जा सकती है। अपराध साबित होने पर दोषी व्यक्ति को दो साल की जेल और जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है।
________________________________
राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.