MMS कांड के बाद Trishakar Madhu लौटीं सोशल मीडिया पर, शेयर किया वीडियो - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 15 सितंबर 2021

MMS कांड के बाद Trishakar Madhu लौटीं सोशल मीडिया पर, शेयर किया वीडियो

Trishakar Madhu ने MMS कांड के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा  ‘कैसे क्या हो गया’


Trishakar Madhu returned to social media after MMS scandal, Said 'How did it happen' sharing video
Bhojpuri Actress Trishakar Madhu

त्रिशाकर मधु को MMS वायरल वीडियो मामले के बाद पहली फिल्म ‘नमक हराम’ मिल गई है। इस खबर को खुद त्रिशा ने कंफर्म किया था कि वो इस मूवी का हिस्सा बन चुकी हैं।

हाल ही में MMS कांड से किरकिरी करवा चुकीं एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) लगभग एक महिने बाद सोशल मीडिया पर लौट चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किया उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं ‘कैसे क्या हो गया’। देखिए वीडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) MMS वायरल (MMS Viral) होने के बाद से काफी लाइमलाइट में आ गई हैं। वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद से वो सोशल मीडिया से गायब थीं। करीब एक महिने बाद एब उनकी वापसी हुई है, तो आते ही वो काफी एक्टिव मोड में दिख रही हैं। हाल ही में खबर आई थी उन्हें वायरल वीडियो मामले के बाद पहली फिल्म ‘नमक हराम’ (Namak Haram) मिल गई है। इस खबर को खुद त्रिशा ने कंफर्म किया था कि वो इस मूवी का हिस्सा बन चुकी हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

इस खबर के बाद अब उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाउसफुल के एक गाने डू यू नो (Do You Know) पर थिरक रही हैं। वीडियो को कुछ ही घंटे पहले पोस्ट किया है, जिसे अभी तक करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं। साथ ही कई सारे कमेंट और लाइक्स भी आ रहे हैं। इसमें त्रिशाकर मधु काफी बिंदास लुक में दिख रही हैं। आप भी देखिए वीडियो


बता दें कि त्रिशाकर मधु को कई म्यूजिक वीडियोज (Music Video) में अपनी सिजलिंग अदाएं और रोमांस का तड़का लगाते देखा जा चुका है। अब वो बतौर लीड हीरोइन मूवी ‘नमक हराम’ में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि म्यूजिक वीडियोज से धमाल मचाने वाली त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu Bhojpuri Film) का किरदार इस मूवी में बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।


रतलब है कि त्रिशाकर मधु करीब एक महीने के बाद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हुई हैं। उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने उन लोगों पर भी तंज कसा था, जो लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मैं शुक्रिगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकती हूं’। बता दें कि वायरल MMS के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस के नाम से ढेर सारी फर्जी आईडीज बना ली हैं, जिसपर उनके खिलाफ लिखा जा रहा है।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad