एयरपोर्ट पर कटी जैकेट पहनकर ट्रोल हो चुकीं उर्फी जावेद, एक बार फिर अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में हैं
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने आउटफिट्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों वह एयरपोर्ट पर क्रॉप्ड जैकेट की वजह से काफी ट्रोल हुई थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने आउटफिट के साथ एक और एक्सपेरिमेंट किया। उर्फी मोजों से बने क्रॉप टॉप और कटी हुई टी-शर्ट पहनकर निकलीं। इस दौरान पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। वायरल वीडियोज में वह अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखीं। लोगों ने आउटफिट पर उनको ट्रोल भी किया है।
लोगों को हजम नहीं हुआ लुक
उर्फी जावेद इस बार बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकी हैं। वह अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। रीसेंटली वह पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आईं और लुक के लिए उन्हें एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। उर्फी पैप्स से बात कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने ब्रालेट स्टाइल टॉप पहना था। इसके ऊपर एक कटी हुई टीशर्ट डाल रखी थी। उर्फी की ये टीशर्ट हवा की वजह से उड़ रही थी जिस पर वह थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखीं और इसे संभालती रहीं। उनके वीडियो वायरल होने लोगों ने ट्रोल किया है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि उर्फी बहुत अच्छी दिखती हैं लेकिन स्टाइल सेंस की वजह से सब गड़बड़ हो जाता है, कोई इनको सिलेब्रिटी स्टाइल सजेस्ट कर दो।
उर्फी ने बताया कैसे बनी ड्रेस
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह भी बताया है कि यह आउटफिट कैसे तैयार किया। उन्होंने लिखा है, मोजों का क्रॉप टॉप बनाया, टीशर्ट को आधा काट लिया। आउटफिट तैयार। बीते दिनों उर्फी जावेद क्रॉप्ड जैकेट पहनकर एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं और उन्हें ट्रोल भी किया गया था। उर्फी का डेनिम जैकेट इतना शॉर्ट था कि उनके अंडरगारमेंट्स नजर आ रहे थे।
एयरपोर्ट पर कटी जैकेट पहनकर ट्रोल हो चुकीं है उर्फी जावेद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.