Bigg Boss OTT में सिंगर नेहा भसीन और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित किस करती दिख रही हैं
मुंबई: हाल ही में शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में लगातार ऐसी चीजें हो रही हैं, जिससे ये शो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े तो बिग बॉस में आम हैं, जो इस शो में भी दिख रहे हैं। हालांकि अब लग रहा है कि बिग बॉस ओटीटी बोल्डनेस में काफी आगे निकलने वाला है। शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर नेहा भसीन और एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित किस करती दिख रही हैं।
नेहा ने रिद्धिमा को किया किस
जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि रिद्धिमा चुपचाप खड़ी हैं और नेहा उनके लिप पर किस कर रही हैं। दरअसल एक टास्क दिया गया था जिसमें एक कंटंस्टेंट को स्टैच्यू बनकर खड़े होना था और दूसरी टीम के एक कंटेस्टेंट को उसका ध्यान भटकाना था। अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित स्टैच्यू बनकर खड़ी होती हैं तो सिंगर नेहा भसीन आकर उनको किस करती हैं।
वीडियो में रिद्धिमा आंख बंद करके खड़ी हैं, तभी नेहा उनको किस करती हैं। फिर वह उर्फी को बुलाकर दिखाती फिर से रिद्धिमा को किस करती हैं। इसके बाद वह रिद्धिमा से पूछती भी हैं कि अच्छी किस है ना। इस वीडियो के आने के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर खूब कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि कम से कम कुछ तो मर्यादा रखनी चाहिए।
ये हैं शो में कंटेस्टेंट
बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, नेहा भसीन, जीशान खान, राकेश बापट, रिधिमा पंडित, मिलिंद गाबा, उर्फी जावेद, जीशान खान, करण नाथ, निशांत भट्ट और अक्षरा सिंह कंटेस्टेंट हैं। हालांकि पहले ही सप्ताह में बिग बॉस ओटीटी के 5 कंटेस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। शो के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम प्रतीक सहजपाल की और दूसरी टीम राकेश बापट की। प्रतीक की टीम में अक्षरा सिंह, निशांत भट्ट, रिद्धिमा पंडित और करण नाथ हैं। दूसरी टीम में नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, जीशान खान, दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.