Viral Video: मॉडल इनाया सुल्ताना को जकड़ कर अजीबोगरीब डांस करते दिखे रामगोपाल वर्मा, ‘कास्टिंग काउच’ के आरोप - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 अगस्त 2021

Viral Video: मॉडल इनाया सुल्ताना को जकड़ कर अजीबोगरीब डांस करते दिखे रामगोपाल वर्मा, ‘कास्टिंग काउच’ के आरोप

नाच रही थी मॉडल इनाया सुल्ताना, कभी जकड़ तो कभी पैरों पर गिर रहे थे रामगोपाल वर्मा: वीडियो वायरल, लोगों ने बताया 'कास्टिंग काउच'


Video of Ramgopal Varma dancing with Model Inaya Sultana goes viral
इनाया सुल्ताना के साथ रामगोपाल वर्मा के डांस का वीडियो वायरल



वायरल वीडियो में रामगोपाल वर्मा अजीब तरीके से न्यूकमर इनाया सुल्ताना के साथ डांस करते दिख रहे हैं।कभी इनाया सुल्ताना को दोनों हाथों से जकड़ रहे हैं, कभी उनके पाँव पर गिर रहे हैं तो कभी उनके इर्दगिर्द चक्कर काट रहे हैं।

नई दिल्ली: कभी ‘सत्या’ और ‘सरकार’ जैसी फ़िल्में बना चुके रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अजीब तरीके से न्यूकमर इनाया सुल्ताना (Inaya Sultana) के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इसमें वो कभी इनाया सुल्ताना को दोनों हाथों से जकड़ रहे हैं, कभी उनके पाँव पर गिर रहे हैं तो कभी उनके इर्दगिर्द चक्कर काट रहे हैं। ये वीडियो इनाया सुल्ताना की जन्मदिन की पार्टी का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।




रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा, “मैं फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, वो मैं नहीं हूँ। साथ ही लाल कपड़ों में जो लड़की दिख रही हैं, वो इनाया सुल्ताना (Inaya Sultana) नहीं हैं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन की शपथ खा कर ऐसा कहता हूँ।” हालाँकि, लोगों को उनका मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक को भी टैग किया।




लोगों का कहना था कि उस समय रामगोपाल वर्मा नशे की हालत में लग रहे हैं और उनके द्वारा एक न्यूकमर लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं कुछ ने अंदाज़ा लगाया कि लड़की को मजबूरी में ये सब बर्दाश्त करना पड़ रहा है। लोगों ने ध्यान दिलाया कि जिस तरह वो इनाया सुल्ताना को जकड़ रहे हैं, वो आपत्तिजनक है। कइयों ने इसे ‘कास्टिंग काउच’ से भी जोड़ा और अपना विरोध दर्ज कराया।





रामगोपाल वर्मा पिछले कई सालों से फ्लॉप चल रहे हैं और एक दशक से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। मॉडल इनाया सुल्ताना भी न्यूकमर हैं और उनकी कोई बड़ी फिल्म अभी नहीं आई है। रामगोपाल वर्मा का नाम इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इनाया सुल्ताना ने अपने जन्मदिन की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वर्मा उन्हें साइड की तरफ से हग कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने फिर ये तस्वीर डिलीट कर दी।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad