कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की गोवा में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की गोवा में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश

कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की गोवा में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश


Kanchana 3 Russian Actress Alexandra Djavi Found Dead In Goa
Image: Instagram / Alexandra Djavi




Alexandra गोवा में अपने किराए के फ्लैट पर फंदे से लटकती पाई गई थीं. वे नॉर्थ गोवा के सियोलिम गांव में रहती थीं. फिलहाल गोवा पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रश‍ियन कॉन्सुलेट की इजाजत का इंजतार कर रही है.

तमिल फिल्म कंचना 3 में नजर आईं 24 वर्षीय रुसी एक्ट्रेस Alexandra Djavi की मौत हो गई है. शुक्रवार को Alexandra गोवा में अपने किराए के फ्लैट पर फंदे से लटकती पाई गई थीं. वे नॉर्थ गोवा के सियोलिम गांव में रहती थीं. फिलहाल गोवा पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रश‍ियन कॉन्सुलेट की इजाजत का इंजतार कर रही है.

पोस्टमार्टम के लिए रश‍ियन कॉन्सुलेट की इजाजत का इंतजार

एक सीन‍ियर पुलिस अध‍िकारी ने बताया कि Alexandra की बॉडी मॉचुरी में रखी गई है. वे Alexandra के बॉडी की ऑटोप्सी करने के लिए रश‍ियन कॉन्सुलेट द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्ट‍िफ‍िकेट (NOC) का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और Alexandra के बॉयफ्रेंड का बयान दर्ज कर लिया है. Alexandra के बॉयफ्रेंड भी उनके साथ उस अपार्टमेंट में रहता था और घटना के वक्त वह बाहर गया हुआ था.


चेन्नई के फोटोग्राफर पर संदेह

मुंबई रश‍ियन कॉन्सुलेट के गोवा प्रतिनिध‍ि एडवोकेट विक्रम वर्मा ने चेन्नई बेस्ड एक फोटोग्राफर पर आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस से उस Alexandra की मौत में उस फोटोग्राफर की भूमिका होने का संदेह जताते हुए पुलिस की इसकी छानबीन करने को कहा है. Alexandra ने 2019 में चेन्नई में उस फोटोग्राफर के ख‍िलाफ उत्पीड़न की श‍िकायत दर्ज की थी. 


Alexandra ने फोटोग्राफर के ख‍िलाफ दर्ज की थी श‍िकायत

एडवोकेट वर्मा ने कहा 'मुझे बताया गया था कि चेन्नई में एक व्यक्त‍ि ने एक मह‍िला (Alexandra) का पीछा किया और उसे ब्लैकमेल किया.  प्रारंभ‍िक जांच के बाद आरोपी के ख‍िलाफ पर्याप्त सबूत मिले थे जिसके बाद चेन्नई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी.' एडवोकेट वर्मा ने Alexandra के संद‍िग्ध मौत के मामले में कहा कि हो सकता है इस केस के और भी पहलू हो जो साफ साफ नजर नहीं आ रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि रश‍ियन कॉन्सुलेट केस पर नजर बनाए हुए है. वे गोवा पुलिस को सभी जानकारी और सहयोग देंगे.



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad