थूक कर रोटी बनाने की वायरल वीडियो के सबंध में अभियुक्त आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गिफ्तार कर लिया गया है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति शादी समारोह में तंदूर की रोटी बनाते समय रोटियों पर थूक कर तंदूर में सेक रहा है। वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्साये के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया, और पुलिस ने आरोपी नौशाद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया की हिन्दू जागरण मंच मेरठ के अध्यक्ष द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद नौशाद उर्फ सुहैल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
थूककर रोटी बनाने की #ViralVideo के संबंध में अभियुक्त नौशाद उर्फ सुहैल थाना मेडिकल #MeerutPolice द्वारा गिरफ्तार I#Uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @SurajRai_IPS @drIRAJRAJA @ANI@aajtak @AmarUjalaNews @ZeeNews @AbpGanga @the_hindu @JagranMeerut @News18UP pic.twitter.com/wPR4o28qpG
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) February 20, 2021
कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा दिए जाने एवं समाज के विरुद्ध अपराध के सम्बन्ध में धारा 269,270,188, और धारा 03 महामारी अधिनियम के अन्त्रगत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा हे वीडियो 16 फरबरी 2021 का अरोमा गार्डन गढ़ रोड थाना मेडिकल छेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे एक शादी के समारोह में समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ नाम प्रकाश में आया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से थूक कर रोटी बनाने की तस्वीरें वायरल हुई थी. यह तस्वीरें मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के अरोमा गार्डन की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान खाना बनाया जा रहा है. इसी खाना बनाने के दौरान नौशाद घिनौनी करतूत को अंजाम भी देता नजर आया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाना मेडिकल में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसी शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद खुलासा हुआ कि अरोमा गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान नौशाद नाम के इस शख्स ने थूक कर रोटियां बनाई थी।
आरोपी नौशाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया नौशाद वायरल वीडियो में तंदूर बनाते समय फोटो सवयं का होना बताया है और दिनाक 16. 02. 2021 का है। साथ ही वीडियो की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जमकर की गयी उसकी पिटाई
खबर के अनुसार वीडियो से गुस्साए हिंदू संगठन और समाजसेवियों ने आरोपी के घर पहुंच गईं। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपी नौशाद को जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बताया नासमझी में हुई गलती
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता के द्वारा पिटाई के दौरान उससे पूछने पर नौशाद ने कहा की नासमझी में उससे यह गलती हो गयी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने भी उसकी पिटाई की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.