दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत मिला क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का खिताब
मुंबई में शनिवार रात को आयोजित हुए दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। भले ही वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन वे हम सब के दिल में हमेशा रहेंगे।
दादा साहेब फाल्के (DPIFF) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सुशांत की तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा है- 'क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर - स्वर्गवासी श्री सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020)।'
तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है- "इस उपलब्धि के रास्ते पर आपके द्वारा दिखाए गए समर्पण का जश्न मना रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड जीतने पर बधाई।"
बता दें कि पिछले साल सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। उनकी मौत की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है। ड्रग्स मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जेल की सजा हुई थी। हालांकि अभी वो जमानत पर बाहर हैं। इस मामले में कई फिल्मी हस्तियों से भी पूछताछ हुई थी।
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2021 में इन स्टार्स को मिला ख़िताब:
बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज- सुष्मिता सेन (आर्या)
बेस्ट एक्टर वेब सीरीज- बॉबी देओल (आश्रम)
परफॉर्मर ऑफ द ईयर- नोरा फतेही
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म - पैरासाइट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.