Corona virus: क्या फिर लौटेगा कोरोना? महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अलर्ट - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

Corona virus: क्या फिर लौटेगा कोरोना? महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अलर्ट

16 फरवरी के बाद से लगातार ही प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 21 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus cases increasing from past five days in india
Symbolic Photo


Corona virus: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान में अबतक 1.08 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। हालांकि दूसरी तरफ कोरोना के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में पिछले 5 दिनों से इजाफा हो रहा है, जो एकबार फिर से खतरे की तरफ इशारा कर रहा है। 16 फरवरी के बाद से लगातार ही प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 21 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है।


क्या जल्द खत्म नहीं होगा कोरोना?

एक महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने आशंका जतायी है कि कोविड-19 महामारी का प्रकोप 2021 में जारी रह सकता है। एक मराठी समाचार चैनल पर एक पैनल चर्चा के दौरान, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.रमन गंगाखेडकर ने प्रकोप की स्थिति को "जटिल" बताया।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को भ्रम है कि कोविड-19 चरण जल्द ही समाप्त हो जाएगा, तो वे गलत हैं। कोरोना वायरस संक्रमण 2020 में फैला और इससे पूरा 2021 प्रभावित रहने की आशंका है। गंगाखेडकर ने कहा, "यह एक बहुत ही जटिल मुद्दा है और हमें हर मामले को बहुत सावधानी से लेना चाहिए। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। हमें वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।"




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad