Gujarat: Transwoman डॉक्टर ने बचे के लिए फ्रीज करवाया वीर्य, बनेगी माता और पिता - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

Gujarat: Transwoman डॉक्टर ने बचे के लिए फ्रीज करवाया वीर्य, बनेगी माता और पिता

गुजरात की रहने वाली डॉ.जेसनूर दायरा वीर्य को फ्रीज करवा चुकी हैं, अब वे अपना जेंडर बदलवाकर महिला बनकर अपने बच्चे की मां और पिता, दोनों कहलाएंगी। 

Gujarat's first transwoman doctor Dr. Jesnoor Dayara freezes semen for sex change Will become parents



नई दिल्ली: डॉ.जेसनूर दायरा (Dr. Jesnoor Dayara) Gujarat में रहने वाली एक ट्रांसवुमन (Transwoman) हैं। और रूस से MBBS की डिग्री हासिल की है। उनका जन्म पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन मन से वे अपने आप को महिला मानती हैं और महिलाओं की तरह रहना भी चाहती हैं इसलिए अब वे अपना जेंडर भी बदलवाना (Gender Change) चाहती हैं। उन्होंने अपनी यह चाहत कभी भी अपने घरवालों को नहीं बताई थी. लेकिन अब उन्हें इस बात को स्वीकारने में कोई संकोच नहीं है। 


यह अहसास  बचपन से था दायरा को 

अपने साहस की मिसाल कायम करते हुए, उन्होंने अब अपने करीबियों को इस सच्चाई से अवगत कराया है और उन्हें परिवार और समाज का समर्थन भी मिलने लगा है। जेसनूर दायरा को बचपन से ही एहसास था कि उनका शरीर केवल पुरुष का है, जबकि उनकी सोच और व्यवहार महिलाओं की तरह है। लेकिन वे इस बात को किसी से शेयर करना नहीं चाहती थीं और इसीलिए सालों तक चुप भी रहीं। अपने घर वालो को भी भनक तक लगने नहीं दिया। रूस (Russia) में पढ़ाई के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें इस बात को दुनिया से छुपाना नहीं चाहिए।


अपने गर्व से खुद के शुक्राणु द्वारा बच्चे को जन्म देगी दायरा

डॉ. जेसनूर दायरा अपना सेक्स चेंज करवाने वाली हैं, हर किसी की तरह जेसनूर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करना चाहती हैं। वे साल के आखिरी तक अपना सेक्स चेंज (Sex Change) करवाकर पूरी तरह से महिला बनने के लिए भी तैयार हैं। पहले से ही उन्होंने अपना वीर्य फ्रीज (Semen Freeze) करवा दिया है। इससे बच्चा जैविक तौर पर उन्हीं का होगा क्योंकि पिता के तौर पर उनके वीर्य में मौजूद शुक्राणु से ही बच्चा जन्म लेगा। जब वे जेंडर चेंज करा कर पूरी तरह महिला बन जाएगी तो उनके फ्रीज़ किये वीर्य से शुक्राणु का मिलान करके इनकी के गर्भ में प्लांट कर दिया जायेगा इससे दायरा अपने ही बच्चे की माँ और बाप दोनों बन जाएगी।   



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad