दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस पर तलवार से जानलेवा हमला किया
![]() |
File Photo |
नई दिल्ली: किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली की सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिकयह घटना कल रात 8 बजे की है हरप्रीत सिंह नामक एक प्रदर्शनकारी ने पहले तलवार की नोक पर दिल्ली पुलिस के जवान की कार छीन ली। जब पुलिस ने हरप्रीत का पीछा करना शुरू किया, तो वह कार को मुकरबा चौक पर छोड़कर भागने लगा। इसके बाद वह किसी की स्कूटी लेकर भागा लेकिन पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही।
उसका पीछा करके जब उसको रोका गया तो हरप्रीत ने समयपुर बादली के SHO आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया। उसने तलवार सीधे गर्दन पे मारी इस हमले में SHO आशीष दुबे की जान बाल-बाल बची। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ लूट का और धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है, लेकिन अभी तक बातचीत शुरू नहीं हो पायी है। इसी बात का फायदा उठा कर कुछ लोग अपनी राजनीती चमका रहे इन लोगो का सहारा लेके वो आंदोलन के नाम पर हुड़दंग मचाये हुए हैं और अपने मंसूबो पर पानी न फिर जाये ऐसी कोशिश में लगे हुए हैं।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.