अपने ट्विट को लेकर फिर विवादों में आयी रिहाना, भगवान गणेश जी का किया अपमान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

अपने ट्विट को लेकर फिर विवादों में आयी रिहाना, भगवान गणेश जी का किया अपमान

रिहाना की टॉपलेस फोटो पर भड़के लोग, लगाया ‘भगवान गणेश के अपमान’ का आरोप

popstar rihanna topless photo with lord ganesha pendent
Photo Source: Instgram


नई दिल्‍ली: पॉपस्टार रिहाना (Popstar Rihanna) एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। इससे पहले किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर ट्वीट करने लोगो ने काफी ट्रोल किया था। इस बार किसान आंदोलन को लेकर नहीं, बल्कि ट्विटर पर एक नई तस्वीर को पोस्ट करने पर लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, रिहाना एक नए विवाद में घिर गयी है। रिहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक टॉपलेस तस्‍वीर पोस्‍ट की है और इस तस्‍वीर में उन्‍होंने अपने गले में भगवान गणेश का लॉकेट पहना हुआ है।




फोटोशूट के बाद लोगो के निशाने पर रिहाना है


रिहाना (Rihanna) ने एक लॉन्‍जरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है, फोटोशूट के बाद तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीर के लोगो की नज़र में आने के बाद से रिहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस तस्‍वीर में रिहाना अर्ध नग्न (Topless) है और अपने गले में भगवान गणेश का लॉकेट पहना हुआ है। तस्वीर को देख कर लोग बहुत गुस्से में हैं और उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद रिहाना लोगों के गुस्से का शिकार हो गई हैं और उनपर भगवान गणेश का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। एक यूजर लिखते हैं आपने किसानों के पक्ष में जो समर्थन का नकली नाटक किया था सब समझ चुके हैं, आप इंसान के नाम पर एक धब्बा हैं। आपने अर्ध-नग्न हो कर जो  हिंदुओं के प्रथम पूजनीय  गणेश जी के लॉकेट के साथ फोटो खिंचवाया है आपत्तिजनक हैं।



सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और पॉपस्टार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत आपत्तिजनक है। लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएँ इससे जुड़ी हैं। लोग हर साल गणेश चतुर्थी मनाते हैं, सॉरी RiRi, तुमने मुझे निराश किया।










फोटो में रिहाना को बैंगनी रंग के साटन वाली बॉटम पहने देखा जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने भगवान गणेश जी का लॉकेट पहना हुआ है। 


किसान आंदोलन पर ट्वीट को लेकर घिर चुकी हैं रिहाना


बता दें कि इससे पहले  रिहाना ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय किसान आंदोलन पर ट्वीट किया था, इस ट्वीट के बाद भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं और उन्हें भारत सरकार से करारा जवाब भी मिला था।




मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही, उनके ब्रांड फेंटी के लिए एक मॉडल को एक हिंदू मंदिर में प्रचार फोटोशूट के लिए पोज देते हुए देखा गया था।


रिहाना धर्म विशेष के अपमान को लेकर पहले भी विवादों में रह चुकी हैं 


हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी धर्म विशेष का अपमान के चलते रिहाना विवादों में आयी हो। इससे पहले साल 2013 में रिहाना विवादों में आयी थी जब अबू धाबी के शेख जायद ग्रैंड मॉस्‍क सेंटर में आपत्तिजनक फोटोशूट करवाया था। आपत्तिजनक फोटो खिचवाने के चलते उन्हें वहां से बहार का रास्ता दिखाया गया था। ग्रैंड मॉस्‍क सेंटर की तरफ से मस्जिद के अधिकारियों द्वारा उन्‍हें निर्देश भी दिए गए थे कि वह साधारण अवस्था में मस्जिद में प्रवेश कर सकती हैं, ये सब नग्न प्रदशन नहीं चलेगा। इसके अलावा उनपर कई बार धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। 


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad