अंबानी परिवार को संदिग्ध कार में मिली धमकी भरी चिट्ठी ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया' - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

अंबानी परिवार को संदिग्ध कार में मिली धमकी भरी चिट्ठी ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फैमिली को उड़ाने का इंतजाम हो गया'

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार ही नहीं मिली है बल्कि कार में विस्फोटक भरा हुआ था और साथ में अंबानी परिवार को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है।

Explosive car found outside mukesh abani's house security increase family received a threatening letter
Image Source: ANI


Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली विस्फोटक से भरा हुआ संदिग्ध कार और एक धमकी भरी चिट्ठी, चिट्टी में लिखा है 'ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, तुम्हारी पूरी फैमिली  को उड़ाने का पूरा इंतजाम हो गया है।'

मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरा हुआ संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया, और सिर्फ कार ही नहीं, अंबानी परिवार को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है। जैसे ही ये खबर सामने आई तुरंत महाराष्ट्र सरकार हरकत में आ गई और उनके घर के आसपास का पूरी इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 


चिट्टी में पूरी फैमिली को उड़ाने की धमकी 
विस्फोटक एक कार में भरा हुआ था और साथ में एक धमकी भरा चिट्ठी भी थी। इस बीच गाड़ी से जो चिट्ठी बरामद की गई थी, उससे बड़ा खुलासा हुआ है। चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है, इस बार जिलेटिन एसेम्बल नहीं किया गया, अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा, तुम्हारी पूरी फैमिली  को उड़ाने का पूरा इंतजाम हो गया है।

आपको बता दें कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर बीते दिन बृहस्पतिवार शाम एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन स्टिक पाई गई थी।  इसी के बाद यहां पर जांच की गई और साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। 




एटीएस के मुताबिक वे भी क्राइम ब्राच के साथ जांच कर रहे है। कार से एक्सप्लोसिव मिला है। एक्सप्लोसिव कहां से आया मुम्बई या मुम्बई के बाहर से इसकी जांच चल रही है।


लंबे समय से प्लानिंग की जा रही थी 

सूत्रों के मुताबिक इस गतिविधि को अंजाम देने के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग की जा रही थी। आरोपी गाड़ी को घर के और भी करीब खड़ा करना चाहता था, लेकिन अधिक सुरक्षा के कारण  ये नहीं हो सका। उसके द्वारा अंबानी परिवार (Ambani Family) की हलचल पर नज़र रखी जा रही थी, हर कॉन्वे को ट्रैक किया जा रहा था। जो स्कॉर्पियो कार मिली है, उसमे 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं और उसकी सीट पर मुंबई इंडियंस का बैग रखा था। मुंबई इंडियंस आईपीएल की क्रिकेट टीम है, जिसके मालिक खुद मुकेश अंबानी ही हैं, इसी बैग में धमकी भरा लेटर रखा गया था। जिस व्यक्ति ने स्कॉर्पियो को यहां पार्क किया, वो गाड़ी खड़ी कर इनोवा कार में बैठकर चला गया। 


आपको बता दें कि जिलेटिन एक विस्फोटक सामग्री है। इसे नाइट्रोग्लिसरीन या नाइट्रोग्लायकोल में तोड़कर इसमें लकड़ी की लुगदी मिलाया जाता है। सबसे अहम बात ये है कि यह धीरे-धीरे जलता है और आमतौर पर बिना डेटोनेटर्स के विस्फोट नहीं कर सकता है। 


मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई 

मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही जिलेटिन मिलने की खबर सामने आई है तब से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कार मिलने के बाद मौके पर ATS और बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है। मुंबई पुलिस ने अंबानी परिवार के घर एंटीलिया के आसपास के पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार अपनी तरफ से भी कई पर्सनल कमांडो सुरक्षा में रखता है और ये ही नहीं उनके पास पहले से Z+ सिक्योरिटी कवर भी है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई है और इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटिगरी सुरक्षा मिली हुई है।  

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है और  इस कार में जिलेटिन मिला है। इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी। 



मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक का मिलना महाराष्ट्र की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं। 






राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad