केरल: ट्रेन में महिला यात्री के पास से बरामद हुईं 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डेटोनेटर - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

केरल: ट्रेन में महिला यात्री के पास से बरामद हुईं 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डेटोनेटर

केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में एक महिला के पास से 100 Gelatin Sticks और 350 Detonators बरामद किए।

Kerala RPF seizes 100 gelatin sticks and 350 detonators from a woman passenger in train
Image source: ANI



ये विस्फोटक चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद किया गया और इस संबंध में एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है

केरल: केरल के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन में एक महिला के पास से 100 जिलेटिन स्टिक और 350 डिटोनेटर बरामद किए। ये विस्फोटक चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद किया गया और इस संबंध में एक महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है। महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है। महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी।


वहीं, आपको बता दें कि गुरुवार को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर भी एक लावारिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉर्पियो में ये जिलेटिन की छड़ें मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के पास मिली हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के पास इन छड़ों के मिलने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह स्कॉर्पियो कार काफी देर से मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी थी, और जांच में इसका नंबर भी फर्जी पाया गया था। इसके बाद बम स्कवॉड को मौके पर बुलाया गया जिसने जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं।

बता दें कि जिलेटिन एक विस्फोटक सामग्री है। तकनीकी भाषा में इसे नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन भी बोला जाता है। इसका इस्तेमाल पहाड़ों और चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जाता है। यह एक उच्च क्षमता वाला विस्फोटक है और इसके इस्तेमाल के दौरान काफी सावधानी रखनी पड़ती है।









(Input IndiaTv)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad