PUBG Mobile: पबजी खेलते-खेलते विवाहिता को हुआ युवक से प्यार, जब मिलने पहुंची वाराणसी तो युवक को देख हुई हैरान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

PUBG Mobile: पबजी खेलते-खेलते विवाहिता को हुआ युवक से प्यार, जब मिलने पहुंची वाराणसी तो युवक को देख हुई हैरान


विवाहिता (Married Woman) को Pubg खेलने का शौक था। इस दौरान पबजी खेलते-खेलते उसकी जान-पहचान वाराणसी के एक युवक से हुई और यह जान-पहचान प्यार में बदल गई।

Married woman fell in love with a young man while playing pubg, reached varanasi to meet him

Facebook और अन्य Social Media पर हुए प्यार की चर्चाएं तो आम हैं, लेकिन अब Pubg खेलते-खेलते एक विवाहिता युवक को दिल दे बैठी और घर-परिवार छोड़कर प्यार की तलाश में वाराणसी पहुंच गई। 

फरवरी माह के पहले हफ्ते में कांगड़ा के एक सीमावर्ती क्षेत्र की विवाहिता अचानक गुम हो गई। विवाहिता की परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना में इस संदर्भ में मामला तक दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और कामयाब भी हुई। लापता महिला को वाराणसी से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान विवाहिता ने जो कहानी अपनी गुमशुदगी की बताई है, वह सबको हैरान करने वाली है।


विवाहिता (Married Woman) को Pubg खेलने का शौक था। इस दौरान पबजी खेलते-खेलते उसकी जान-पहचान वाराणसी के एक युवक से हुई और यह जान-पहचान प्यार में बदल गई। इसके बाद विवाहिता अपने प्यार से मिलने के लिए वाराणसी पहुंच गई, लेकिन जब वहां युवक से मिली तो पता चला कि युवक अभी तक 12वीं कक्षा का छात्र है। इसके बाद विवाहिता ने खुद ही अपने परिजनों को फोन कर उसे वहां से ले जाने की गुहार लगाई। 







राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad