भाग्यश्री का जन्म दिन है आज, सलमान खान के संग पहली ही फिल्म से हिट हुईं थी - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

भाग्यश्री का जन्म दिन है आज, सलमान खान के संग पहली ही फिल्म से हिट हुईं थी

भाग्यश्री 20 साल की थीं जब वह सलमान खान के संग फिल्म 'मैंने प्यार किया' के साथ पर्दे पर नजर आईं।

Bollywood birthday of salman khan's first heroin bhagyashree
Image Source: INSTAGRAM, Bhagyashree

सलमान खान (Salman Khan) की पहली हीरोइन, पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी जगह कायम कर लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्याश्री (Bhagyashree) का आज जन्मदिन है।

मुंबई: सलमान खान के साथ अपनी पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लोगों के दिलों में अपनी जगह कायम कर लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्याश्री का आज जन्मदिन है। भाग्यश्री का जन्म साल 1969 में महाराष्ट्र के सांगली में  एक शाही परिवार में हुआ था, उनका पूरा नाम भाग्यश्री पटवर्धन है। भाग्यश्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल से की थी। अमोल पालेकर उनके परिवार के करीबी थे उन्होंने भाग्यश्री के अभिनय में वो बात देखी और फिल्मो में अभिनय का मौका भी दिया। 


टीवी सीरीयल से की थी करियर की शुरुआत

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने 'अनहोनी', 'किस्से मियां बीवी के' जैसे कुछ टीवी सीरियल में काम किया था। लेकिन उनको पहचान सलमान खान के अपोजिट उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली थी। फिल्म को ऑल टाइम बेस्ट रोमांस के पंथ फिल्मों में से एक माना जाता था। अभिनेत्री सिर्फ 20 साल की थीं जब वह सलमान खान के संग इस फिल्म में नजर आईं। लेकिन कुछ कारणों से भाग्यश्री ने फिल्मों से दूर हो गयी, इस फिल्म के बाद उन्होंने घर बसाने का फैसला किया और हिमालय दासानी से शादी के बंधन में बंध गयी। 

शादी के बाद भी चंद फिल्मे की 

शादी के बाद अभिनेत्री का फिल्म करने का कोई मन नहीं था लेकिन उन्होंने अपने पति हिमालय दसानी के साथ चंद फिल्में कीं जिसमें - 'कैद में है बुलबुल', 'पायल' जैसी फिल्में शामिल हैं। 90 के दशक में उन्होंने फिल्मों से तौबा कर लिया और टीवी की तरफ रुख किया लेकिन अभिनेत्री का वहां भी मन नहीं लगा। 

भाग्यश्री कुछ साल के बाद 2001 में फिर से बड़े पर्दे पर नजर आईं और 'हैलो गर्ल्स', 'जननी', 'हमको दीवाना कर गए' और 'रेड अलर्ट द वॉर विद विंटर' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, ये फिल्में ज्यादा नहीं चली, लेकिन अभिनेत्री की वापसी को लोगों ने काफी पसंद किया।


सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इन दिनों अभिनेत्री अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के बीच एक्सरसाइज सेशन के दौरान की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती हैं, उनके चाहने वाले इन पोस्ट पर तारीफ करने नहीं थकते हैं।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad