Farmers Protest: 26 जनवरी को लाल किले के गुंबद पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

Farmers Protest: 26 जनवरी को लाल किले के गुंबद पर चढ़ने वाला जसप्रीत गिरफ्तार

किसान आंदोलन: गणतंत्र दिवस पर लाल किले के गुंबद पर चढ़ने वाला जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी गिरफ्तार

Jasprit arrested for climbing the dome of Red Fort on 26 January
Image Source: Twitter/ANI


लालकिले (Red Fort) पर हिंसा के बाद सामने आए वीडियो में जसप्रीत सिंह दोनों हाथों से तलवार लहराता नजर आया था। इसके बाद वो लाल किले की रामपार्ट में स्थित एक गुंबद पर भी चढ़ा था। 

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Rally) के दौरान लाल किला में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी "जसप्रीत सिंह उर्फ सन्नी" को गिरफ्तार किया है।

जसप्रीत सिंह वही आरोपी है जिसने 26 जनवरी को लालकिले पर निशांत साहिब(धार्मिक झंडा) फहराने वालो के साथ लालकिले के गुंबद पर तलवार भी लहराई थी। ये लालकिले पर झंडा फहराने वाले आरोपियों का ही साथी है।

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने जसप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।



लाल किले के गुंबद पर भी चढ़ कर तलवार लहराया था। 

लालकिले पर हिंसा के बाद सामने आए वीडियो में जसप्रीत सिंह दोनों हाथों से तलवार लहराता नजर आया था। इसके बाद वो लाल किले की रामपार्ट में स्थित एक गुंबद पर भी चढ़ा था। वह स्टील की रॉड लेकर लोगों को भड़काते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और हिंसा करने के मामले में पुलिस दीप सिद्धू  व मनिंदर सिंह समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।


गौरतलब है कि जसप्रीत मनिंदर के साथ ही स्वरूप नगर से ही ट्रैक्टर रैली में शामिल हो गया था और मनिंदर के साथ ही मोटरसाइकिल से लालकिले पहुंचा था। वह लाल किला पर झंडा फहराने वाले मनिंदर सिंह के पीछे खड़ा था। 

26 जनवरी के दिन केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवियों ने लालकिले पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।  और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ करते हुए लाल किले पर धार्मिक झंड़ा फहरा दिया था। 





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad