अनुपम खेर ने हिमा दास को बताया अपना 'हीरो', सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- मुझे गर्व महसूस हो रहा है - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

अनुपम खेर ने हिमा दास को बताया अपना 'हीरो', सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- मुझे गर्व महसूस हो रहा है

अनुभवी मशहूर महिला एथलीट हिमा दास को असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड हस्तियां भी बेहद गौरवान्वित हैं। 


Sonakshi Sinha Anupam kher and other celebs congratulate indian athlete Hima Das



Hima Das को असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड हस्तियां भी बेहद खुश हैं। 
भारत की उड़न परी के नाम से मशहूर महिला एथलीट हिमा दास (Hima Das) को शुक्रवार को असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड हस्तियां भी बेहद खुश हैं। अनुपम खेर ने हिमा को अपना हीरो कहा है तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

अनुपम खेर ने हिमा दास की तस्वीरें शेयर करके कैप्शन में लिखा- "मेरी हीरो हिमा दास है। भारतीय एथलीट। अब डीएसपी। मैं उन्हें सलाम करता हूं। इसे कहते हैं साहस का प्रतीक !! चलो! आप सब लोग भी इस 21 साल की भारत की बेटी को सैल्यूट करो। जय हिन्द!!"


वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर हिमा दास को बधाई देते हुए लिखा- 'इसे देखकर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। बधाई हो हिमा दास।'


Sonakshi Sinha and other celebs congratulate indian athlete Hima Das
Image Source : INSTAGRAM



‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 21 साल की दास फिलहाल एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही है और उसकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर है।

हिमा ने असम के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे उसे प्रेरणा मिलेगी। हिमा ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और हेमंत विश्वा सर को इस नियुक्ति के लिये धन्यवाद देती हूं। इससे मुझे काफी प्रेरणा मिलेगी । मैं प्रदेश और देश की सेवा करने को बेकरार हूं। जय हिंद।’’

खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने असम सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया ,‘‘ बहुत बढ़िया। असम सरकार और सर्वानंद सोनोवाल जी जिन्होंने फर्राटा क्वीन हिमा दास को असम पुलिस में डीएसपी बनाने का फैसला किया।’’

रीजीजू ने कहा ,‘‘बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि हिमा के खेल कैरियर का क्या होगा। वह ओलंपिक की तैयारी कर रही है और भारत के लिये खेलती है। नौकरियां करने वाले हमारे कई एलीट खिलाड़ी खेल जारी रखे हुए हैं। संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देते हैं।’’

हिमा दास को असम के क्रीड़ा नीति 2017 और 18 के तहत  डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया हैं। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल और असम  डायरेक्टर जनरल पुलिस भास्कर ज्योति महंत ने खुद अपने हाथ से आधिकारिक तौर पर  डीएसपी की स्टार पहनाई।




राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad