बनाएं चटपटा और स्वादिष्ट पोटैटो रोस्टी, इसे शाम के नाश्ते में चाय के साथ सर्व करें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बनाएं चटपटा और स्वादिष्ट पोटैटो रोस्टी, इसे शाम के नाश्ते में चाय के साथ सर्व करें

Make Tasty Potato Rosti if you want to eat spicy 


Make tasty potato rosti if you want to eat spicy



बनाएं चटपटा पोटैटो रोस्टी, इसे शाम के नाश्ते में चाय के साथ सर्व करें 

रेसिपी : मंजू डालमिया
मात्रा: 100 ग्राम
समय: 50 मिनट

इंग्रीडिएंट्स:

• आलू - 2, कम उबले हुए
• प्याज़-1 बड़ा, बारीक कटा हुआ
• हरी मिर्च-2 बारीक कटी
• चीज़ - 1/2 कप (किसी हुई)
• नमक, काली मिर्च - स्वादानुसार

बनाने की विधि:

• एक पैन में मक्खन डालकर पिघलाएं। उसमें प्याज़ को हल्का सुनहरा होने तक भूनें, फिर थोड़ी हरी मिर्च डालें
• आलू को कीसकर नमक, काली मिर्च व हरी मिर्च डालकर कांटे की मदद से मिलाएं। अब भुने प्याज़ में किसी हुई चीज़ डालकर सेट करें 
•उसके ऊपर कद्दूकस किया आलू फैलाकर सैट करें। पैन को 5 मिनट ढककर इस आलू सेटिंग को पकाएं
• इसके बाद पैन पर प्लेट लगाकर उल्टा कर निकालें। इसकी स्लाइस काटकर सर्व करें मक्खन-1 बड़ा चम्मच





राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad