माही गिल फिर से सालों बाद अभय देओल के साथ काम करने पर इमोशनल हुईं - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

माही गिल फिर से सालों बाद अभय देओल के साथ काम करने पर इमोशनल हुईं

वेब सीरीज '1962: में Abhay Deol आर्मी ऑफिसर मेजर सूरज सिंह की भूमिका में हैं और Mahie Gill उनकी पत्नी शगुन के रोल में हैं

Actress mahi gill again became emotional after years working with abhay deol in web series 1962
Image Sourc: INSTAGRAM, MahieGill

Mahie Gill ने कहा, 'मैं हमेशा से Abhay Deol के साथ काम करना चाहती थी लेकिन दुर्भाग्य से कई साल तक ऐसा संभव नहीं हो पाया. अभय देओल मेरे पहले हीरो हैं और बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं

मुंबई: फिल्म 'देव डी' करने के 12 साल बाद अभय देओल के साथ फिर से काम करके माही गिल (Mahie Gill) खासी इमोशनल हो गईं हैं। वे युद्ध पर आधारित अपनी आगामी वेब सीरीज '1962: द वार इन द हिल्स' में देओल के साथ नजर आएंगी। इस सीरीज में अभय देओल आर्मी ऑफिसर मेजर सूरज सिंह की भूमिका में हैं और माही उनकी पत्नी शगुन के रोल में हैं।

माही गिल (Mahie Gill) ने मीडिया से कहा, 'मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी लेकिन दुर्भाग्य से कई साल तक ऐसा संभव नहीं हो पाया. अभय देओल मेरे पहले हीरो हैं और बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता हैं.'




महेश मांजरेकर के निर्देशन में काम करने को लेकर माही ने कहा, शगुन का किरदार मेरे लिए एक बहुत बड़ी यात्रा रही है। वह बहुत बहादुर है, लेकिन वह जानती है कि आर्मी लाइफ आसान नहीं है। उसके पति मेजर सुरेंद्र सिंह पहले एक सैनिक हैं और बाद में उसके पति हैं। वह अपनी जिंदगी में आए दुख-तकलीफों से बहादुरी से लड़ती है।

माही कहती हैं, यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि मेरे दादाजी सेना में थे। मेरे बहुत सारे दोस्त भी सेना में हैं। उनकी जिंदगी, हिम्मत और माइंडसेट को करीब से जानने के कारण मुझे यह किरदार निभाने में मदद मिली।



ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई प्रोजेक्ट में शामिल माही का कहना है कि इसमें बॉक्स ऑफिस का दबाव नहीं है। वह कहती हैं, इसमें स्ट्रेस नहीं है। मैंने हमेशा कहा है कि ओटीटी भविष्य है। मैं बड़े पर्दे को याद नहीं करती हूं, हालांकि मैं बड़े पर्दे पर फिल्में देखते हुए बड़ी हुईं हूं और मेरी पहली फिल्म भी बड़े पर्दे पर ही रिलीज हुई थी। लेकिन ओटीटी ने बहुत से लोगों को काम दिया है, इसमें अभिनेता और तकनीशियन भी शामिल हैं। साथ ही इसमें बहुत शानदार स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है और ज्यादा दर्शकों तक पहुंच रहा है।




(INPUT - IANS)


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad