Coal Scam: CBI द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी बोलीं हम जेल जाने से नहीं डरते - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

Coal Scam: CBI द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी बोलीं हम जेल जाने से नहीं डरते

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया कि हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी खत्म किया जाएगा। सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें भूमि कानून पर पूरा भरोसा है। 

west bengal cm mamta banerjee said we are not afraid of jail after cbi issued notice to wife of abhishek banerjee
File Photo Mamta Banerjee

सीबीआई द्वारा नोटिस जारी किए जाने के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की @AITCofficial की लोकसभा सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा ने सोमवार को इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे की पत्नी को पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने एक कोयला घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशप्रिया पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन में इस बात का ऐलान किया कि कुछ नेता दिल्ली में हैं जो जानते हैं कि बंगाल की रीढ़ को कैसे तोड़ना है। हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं है।

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि बंगाल के लोगों को जेल से डराया नहीं जा सकता। बंगाल ने बाघ की तरह बहादुरी से लड़ना सिखाया। जिन लोगों ने बंदूकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उन्हें चूहे से लड़ने का डर नहीं है। उन्होंने लोगों से 'जॉय बांग्ला' का अभिवादन करते हुए फोन कॉल का जवाब देने का आग्रह किया। रविवार को सीबीआई ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को नोटिस दिया और उनसे कोयला घोटाला मामले से जुड़ी जांच में शामिल होने को कहा है।

अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने ट्वीट किया कि हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी खत्म किया जाएगा। सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें भूमि कानून पर पूरा भरोसा है। राज्य में विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही टीएमसी और बीजेपी के बीच तनाव हाल ही में बढ़ गया है। टीएमसी नेता ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर सत्ता के शोषण का आरोप लगाया है। बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है।



राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad