Sunny Leone sends monday distress to people from swimming pool
![]() |
Image Source: INSTAGRAM, SunnyLeone |
मुंबई: सनी लियोनी (Sunny Leone) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पीले रंग की बिकिनी में जलवे बिखेरते हुए कई फोटो शेयर कीं। इन फोटो में सनी लियोनी (Sunny Leone) पूल पर रिलेक्स करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फॉलोअर्स को चिढ़ाते हुए इन फोटो का कैप्शन भी बहुत मजेदार दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आपका मंडे डिस्ट्रेक्शन।" (वीकेंड के बाद सोमवार को लोगों ध्यान उनके काम से हटाना)।
उनकी इस पोस्ट पर प्रशंसकों की तारीफों की बाढ़ आ गई है। केवल कुछ ही घंटों में पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि अभिनेत्री रियलिटी शो एमटीवी 'स्प्लिट्सविला' की शूटिंग के लिए केरल में हैं और इस दौरान वे खासा एंजॉय भी कर रही हैं, जिसकी झलकियां वो अपने प्रशंसकों को दिखाती रहती हैं। इससे पहले पिछले महीने सनी ने मुंबई में अपने पहले वेब शो 'अनामिका' की शूटिंग का पहला शेड्यूल किया था। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं।
(INPUT - IANS)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.