बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' में एक्ट्रेस के दमदार लुक का पोस्टर रिलीज होने के बाद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म में वह एक खलनायक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जो बहुत ही खतरनाक, घातक और कूल किरदार में नजर आएगे। इस किरदार में उनका नाम होगा 'रुद्रवीर'..
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से ट्विटर हैंडल पर अपने लुक की तस्वीर शेयर करके अपने नाम और किरदार के बारे में फैंस को बताया। उन्होंने लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुश्मन का एक नया नाम है- रुद्रवीर! एक विरोधी जो खतरनाक, घातक और एक ही समय में कूल है!'
Boom 💥 Evil has a new name- Rudraveer! an antagonist who is dangerous, deadly and cool at the same time! @SohamRockstrEnt's #Dhaakad🔥 in cinemas on 1st October 2021! @KanganaTeam @DeepakMukut @RazyGhai #sohelmaklai @divyadutta25 @castingchhabra @rajiv_gmenon @writish pic.twitter.com/Grjy7uO4FM
— arjun rampal (@rampalarjun) January 19, 2021
अर्जुन के इस लुक की बात करें तो उनकी बॉडी में टैटू बने हुए है। इसके साथ ही वह हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक गैंगस्टर की तरह लुक कैरी किया हुआ है। अर्जुन के लुक से पहले कंगना का लुक सामने आया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है। 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी भारत की पहली महिला एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़!'
She is fearless and Fiery! She is Agent Agni 🔥
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
India’s first female led action thriller, #Dhaakad releasing in theatres on 1st October 2021!@SohamRockstrEnt @DeepakMukut @RazyGhai @sohelmaklai @sohailmaklai @AsylumFilms @rampalarjun @divyadutta25 @writish @DhaakadTheMovie pic.twitter.com/M4jmflfoV5
खबरों की मानें तो फिल्म 'धाकड़' में कंगना एक जासूस की किरदार निभा रही हैं।
'धाकड़' के टीजर में कंगना एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। मशीन गन चलाते और चेहरे पर जख्म के निशान के चलते कंगना का यह लुक बिल्कुल हटकर है। 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना बिल्कुल निडर, खून से लथपथ और बंदूक से अंधाधुंध गोलियां चलाते नजर आ रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.