अभिनेता और राजनेता कमल हासन पैर में सर्जरी करने के चलते श्री रामचंद्र अस्पताल में एडमिट हुए हैं। उनकी सर्जरी को लेकर अभिनेत्री श्रुति हसन और अक्षरा का बयान सामने आया है।
अभिनेता और राजनेता कमल हासन (Kamal Haasan) पैर में सर्जरी करने के चलते श्री रामचंद्र अस्पताल में एडमिट हुए हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया में इस बारे में बताया। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल में बताया कि उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। अब उन्हें एक सर्जरी से गुजरना होगा। अब, उनकी बेटी श्रुति हासन और अक्षरा का बयान सामने आया है।
अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है- 'श्री कमल हासन (Kamal Haasan) को पैर की हड्डी में हल्के संक्रमण के चलते हुए सर्जरी के मद्देनजर श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। टिबियल हड्डी में हुए संक्रामक फोकस को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की थी। अब उनकी हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं।'
श्रुति हासन और अक्षरा ने फैंस को कमल हासन की सर्जरी के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा, 'हमारे पिता द्वारा दिए घए हेल्थ अपडेट में आपके प्यार, समर्थन, प्रार्थना और वास्तविक चिंता के लिए धन्यवाद देते रहे हैं। हमें आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हैं कि सर्जरी सफल रही। उनके पैर की सर्जरी आज सुबह श्री रामचंद्र अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डॉ. मोहन कुमार और डॉ. जे.एस.एन मूर्ति ने सफलता पूर्वक कर दी है। डॉक्टर्स, उपस्थित लोग और अस्पताल प्रबंधन हमारे पिता की अद्भुत देखभाल कर रहे हैं और वह अच्छा कर रहे हैं और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।'
On behalf of @ikamalhaasan here’s an update ! Thankyou for all the ❤️ pic.twitter.com/poySGakaLS
— shruti haasan (@shrutihaasan) January 19, 2021
हासन बहनों ने आगे लिखा, 'वह चार-पांच दिन में घर लौट आएंगे। सर्जरी के बाद कुछ दिनों के आराम के बाद वह हमेशा की तरह लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार होगे। उनकी सलामती के लिए आपकी सभी प्रार्थनाओं और उनके प्रति असीम प्यार के लिए हार्दिक धन्यवाद। हम आभारी हैं कि आपकी अच्छी ऊर्जा उनकी शीघ्र रिकवरी का एक बड़ा हिस्सा होगी।'
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/38WPvZ7
https://ift.tt/3bSEzgM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.