अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया में एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। जिसमें ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह रोजाना खूबसूरत अनसीन तस्वीरों के अलावा दिलचस्र किस्से शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को भी बिग बी ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। जिसमें ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं। जिन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है। बिग बी ने मिस्टर नटवरलाल की फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने अपना पहला गाना 'मेरे पास आओ' गाया था।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस तस्वीर की बात करें तो इसमें वह म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन के सामने अपने गाने के रियर्सल कर रहे हैं। बता दें कि राजेश रोशन ऋतिक रोशन के अंकल है। इस मौके पर महानायक व्हाइट कलर की शर्ट और जींस पहले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बगल में कुर्सी में छोटे से ऋतिक रोशन बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जिन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट पहना हुआ है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर नटवरलाल के लिए मैनें पहला गाना 'मेरे पास आओ ... गाया' ... संगीत निर्देशक राजेश रोशन के साथ संगीत की रिहर्सल, ... और ... यह सब एक तरफ 'पलथी मार के' बैंच में बैठा कोई देखरेख कर रहा है। वह निश्चित ही ऋतिर रोशन है।'
इस तस्वीर में ऋतिक रोशन को पहचान पाना काफी मुश्किल है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा दोनों स्टार फरहान अख्तर की फिल्म 'लक्ष्य' में भी नजर आए।
from India TV Hindi: entertainment Feed
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.