टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और उनकी बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने साथ मिलकर एक और गाना बनाया है जिसका टाइटल है- गले लगाना है। गाना आज रिलीज हो गया और खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस गाने में निया शर्मा और शिविन नारंग नजर आ रहे हैं, दोनों की केमिस्ट्री शानदार है। गाने के लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक भी टोनी ने दिया है। यह गाना एक ऐसे कपल पर आधारित है जिसमें पति इंडियन आर्मी में होता है और उसकी वाइफ पति के शहीद होने के बाद पुरानी यादों के बारे में सोचती है।
गाना बेहद इमोशनल कर देने वाला है, शोना शोना, धीमे धीमे और कोकाकोला जैसे गाने बनाने के बाद टोनी कक्कड़ बिल्कुल अलग तरह का गाना फैंस के लिए लेकर आए हैं, जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान हैं और बेहद खुश भी हैं। गाने को टोनी और नेहा ने बिल्कुल दिल से गाया है जो आपके दिल तक पहुंचता है। शिविन और निया ने अभिनय भी बहुत अच्छा किया है, निया ने बेहद खूबसूरत और नेचुरल एक्टिंग की है, शिविन के साथ उनकी केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी लग रही है।
from India TV Hindi: entertainment Feed

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.