Myntra को अपना Logo बदलना पड़ गया, आखिर इस लोगो में ऐसा था क्या ? लोगो में क्या परेशानी थी जिसकी वजह से Myntra के Logo के लिए शिकायत दर्ज की गयी थी
नई दिल्ली: मुंबई की रहने वाली एक महिला जिनका नाम नाज़ पटेल (Naaz Patel) है मिंत्रा के लोगो (Myntra Logo) के खिलाफ केस दर्ज किया है और वह अवेस्टा फाउंडेशन एनजीओ (Avesta Foundation NGO) में कार्यरत हैं। नाज़ पटेल द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद Myntra ने अपना आधिकारिक लोगो (Myntra Official Logo) बदल दिया है।
नाज़ पटेल का दावा है कि Myntra का Official Logo एक नग्न महिला की आकृति जैसा दिखाई पड़ता है जो कि महिलाओं के लिए प्राकृतिक रूप से "आपत्तिजनक" है और से इस लोगों को तुरंत हटाने की मांग की थी साथ ही Myntra के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग की थी। नाज पटेल ने इस मामले को सोशल मीडिया और अन्य फोरम पर भी उठाया था।
शिकायत के बाद Myntra एक बैठक बुलाई, उस बैठक मैं Myntra के Logo को बदलने के लिए Myntra वाले सहमत हुए। बाद में Myntra ने अपना आधिकारिक लोगो (Myntra Official Logo) बदल दिया।
Avesta Foundation ने ट्वीट करके लाखों महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करने के लिए और समर्थन के लिए Myntra को धन्यवाद भी दिया।
Congratulations to our founder. She did it what apparently seemed impossible. Thank you everyone for your support. We're overwhelmed by the response. Kudos to @myntra for addressing the concerns and respecting the sentiments of millions of women. 🙏 pic.twitter.com/Iwb4e3LoLq
— Avesta Foundation (@Avestaonline) January 30, 2021
रिपोर्टों के अनुसार, इसने पहले ही वेबसाइट और ऐप सहित सभी प्लेटफार्मों पर पुराने लोगो को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.