एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया पब्लिक, तस्वीरें हो रही वायरल - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 30 जनवरी 2021

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया पब्लिक, तस्वीरें हो रही वायरल

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है।


bollywood actor sanjay kapoor daughter shanaya kapoor made instagram account public photos getting viral
Image: INSTAGRAM/shanayakapoor




बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है। शनाया का पहले अकाउंट प्राइवेट था। शनाया के अकाउंट पब्लिक करते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। खबरों की मानें तो शनाया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं जिसकी वजह से शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर ये बड़ा फैसला लिया।



शनाया संजय कपूर की बेटी के होने के अलावा सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की भी करीबी दोस्त हैं। अक्सर शनाया को सुहाना और अनन्या के साथ मस्ती करते हुए देखा भी जाता है। शनाया का अकाउंट पब्लिक होते ही उनकी तस्वीरें सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।




शनाया कपूर हाल ही में आई जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। जल्द ही बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। 



हाल ही में, शनाया ने नेटफ्लिक्स रियलिटी शो, फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें महीप पांडे, सीमा खान और नीलम कोठारी के साथ महीप ने अभिनय किया। पहले एपिसोड में दुनिया की सबसे ग्लैमरस डेब्यू le Bal des Débutantes में उनके डेब्यू की झलक दी गई।


शनाया संजय के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में प्रवेश करना चाहती है। उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक के रूप में फिल्मों में अपनी यात्रा शुरू की, जिसमें उनके चचेरे बहन जान्हवी कपूर ने  भूमिका निभाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad