Republic Day 2021: Delhi में Tikri Border पर Farmers ने तोड़ी Police की बैरिकेडिंग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

Republic Day 2021: Delhi में Tikri Border पर Farmers ने तोड़ी Police की बैरिकेडिंग

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है और दिल्ली में आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है. वहीं सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भी किसानों की भारी संख्या है. दिल्ली पुलिस किसानों से रुकने की अपील कर रही है.

Republic Day 2021: Farmers smash police barricades at Tikri Border in Delhi


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. पुलिस ड्रोन के जरिए दिल्ली के बॉर्डर पर निगरानी कर रही है.


दिल्ली में टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़े जाने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं रुके. पुलिस ने किसानों से आगे नहीं बढ़ने की अपील की. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की.


दिल्ली में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकैडिंग की गई है और एंट्री बैन कर दी गई है. आज दिल्ली में जवानों की परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है. लेकिन किसान तय समय के पहले ही दिल्ली में एंट्री ले चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.

हालांकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ किसान संगठनों ने भी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है और तय समय पर ही ट्रैक्टर परेड की शुरुआत करने की अपील की है.



(Source: Link)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad