पुलकित सम्राट ने 'Self Love' को प्रोत्साहित किया, Instagram में शेयर किया फोटो - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

पुलकित सम्राट ने 'Self Love' को प्रोत्साहित किया, Instagram में शेयर किया फोटो

अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को सेल्फ लव के बारे में बताया।

Pulkit Samrat encourages Self Love, shares photo on Instagram
Image Source: INSTAGRAM/PULKITSAMRAT


अभिनेता पुलकित सम्राट (PULKIT SAMRAT) ने अपने INSTAGRAM पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, आंखों में सब कुछ देख सकते हैं, लेकिन आंखों के माध्यम से सब कुछ नहीं। अपने दिल की सुनते रहें, सच अपने आप ही महसूस होने लगेगा। सुबह का कार्डियो मेरा समय है। इस दौरान कोई फोन नहीं, खटखटाहट नहीं और कोई रुकावट नहीं।



उन्होंने आगे लिखा, अजीब विचार हमें परेशान करते हैं और मैं उसको खुद पर हावी नहीं होने देता, जो मुझको अलग बनाता है। दिल चलता है और दिमाग थमता है। तब ही तो अपुन को ये दिन जमता है। हैशटैग सेल्फ लव।



(INPUT: IANS)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad