Shocking Video: खतरनाक सांप से भिड़ा छोटा सा चूहा, नोच-नोच कर हालत कर दी खराब - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 मई 2022

Shocking Video: खतरनाक सांप से भिड़ा छोटा सा चूहा, नोच-नोच कर हालत कर दी खराब

चूहा अगर सांप से लड़ते दिखे और अंत में सांप की हालत खराब कर दे तो हर किसी को हैरानी होगी.

Shocking Video: खतरनाक सांप से भिड़ा छोटा सा चूहा, नोच-नोच कर हालत कर दी खराब


Mouse and Snake Fight Video: सोशल मीडिया पर हर रोज हैरतअंगेज करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बात का अंदाजा लगाना बिल्कुल ही मुश्किल है कि कौन सा वीडियो लोगों को पसंद आए और कौन सा नहीं. वैसे तो इंटरनेट यूजर्स को जंगली जीवों की लड़ाई वाला वीडियो जमकर पसंद आता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चूहा और सांप भिड़ते नजर आ रहे हैं.

सांप और चूहे की लड़ाई का वीडियो

शिकारी जीवों का शिकार करने का तरीका देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी रोमांचित होते हैं. जहां सांप के जहरीले होने की वजह से कोई भी छोटा जानवर उसके सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं करता है. यहां तक कि बड़े-बड़े जानवर भी सांप के सामने खौफ खाते हैं, जबकि इंटरनेट पर एक छोटा सा चूहा खतरनाक सांप की हालत खराब करता दिख रहा है. वीडियो हर किसी को हैरान करने वाला है. 

अमूमन देखा गया है कि सांप मिनटों में ही चूहों का शिकार कर लेते हैं. सांप का सबसे आसान शिकार चूहा ही होता है. लेकिन चूहा अगर सांप से लड़ते दिखे और अंत में सांप की हालत खराब कर दे तो हर किसी को हैरानी होगी. इस वीडियो में भी चूहे को बहादुरी देखते बनती है, जो सांप से लड़ता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि चूहा सांप के साथ पूरी हिम्मत से लड़ता है और उसे हरा भी देता है. देखें वीडियो-





 सांप की हालत खराब कर देता है चूहा

आप देख सकते हैं कि सांप अपना फन फैलाए चूहे को डरा रहा है. जबकि चूहा बहादुरी के साथ उसका सामना करता है. वह बहुत ही फुर्ती के साथ उछलकर कई बार सांप पर हमला करता है. वहीं बाद में वह सांप की गर्दन पकड़कर उसे काटता नजर आ रहा है. चूहे के हमले से अंत में आप सांप को चित्त होता देख सकते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर rasal_viper नामक अकाउंट से शेयर किया गया है.
   

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad